Home सुर्खियां Telangana ATM Theft Viral Video Watch | लुटे पैसे सड़क पर फेंक...

Telangana ATM Theft Viral Video Watch | लुटे पैसे सड़क पर फेंक कर भागते दिखे चोर, वीडियो आया सामने!

नमस्कार दोस्तों, एटीएम चोरी करने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि चोर एटीएम से चोरी किए गए पैसों को सड़क पर फेंक कर चले जाते हैं। आपको बता दें कि यह घटना तेलंगाना की है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते हैं, दरअसल चोरों ने गैस कटर की सहायता से ATM मशीन काट दी और उसमें रखे लाखों रुपये बैग में भर कर वहां से फरार हो रहे थे, लेकिन इसी दौरान वहां पर पुलिस आ पहुंची, और फिर चोरों को चोरी के पैसे वहीं फेंक कर भागना पड़ा।

Lucknow Scooty Viral Video | चलती स्कूटी पर इश्क लड़ाते कपल का वीडियो वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ATM Viral Video Thieves Seen Running Away Throwing Looted Money on Road News in Hindi | Telangana ATM Theft Viral Video Watch | लुटे पैसे सड़क पर फेंक कर भागते दिखे चोर

Telangana ATM Theft Viral Video Watch

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो (ATM Theft Viral Video) में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ATM मशीन के पास वाली रोड़ पर एक गाड़ी खड़ी हुई है। इस गाड़ी से उतरकर कुछ लोग एटीएम में जाते है, और गैस कटर के सहायता से मशीन में रखे पैसे को निकाल लेते हैं और वहां से भागने की तैयारी कर रहे होते हैं, इसी दौरान वहां पर तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ी पहुंच जाती है।

लुटे पैसे सड़क पर फेंक कर भागते दिखे चोर, वीडियो आया सामने!

पुलिस को देख चोर वहां से भागने लगते हैं, इस दौरान पुलिस ने चोरों की गाड़ी को टक्कर मार दी, इस दौरान चोर जमीन पर गिर जाता है, लेकिन वह खड़ा होकर गाड़ी में चला जाता है। पैसों समेत चोर वहां से फरार हो जाते हैं, चोर आगे से अपनी गाड़ी को मोड़ कर वापस आते हैं और चोरी किए गए पैसों को सड़क पर फेंक कर भाग जाते हैं। सड़क पर चारों ओर पैसे-पैसे बिखर जाते हैं।

पुलिस को कैसे पता चला ?

अगर पुलिस कुछ सेकंड और देरी से आती तो चोर वहां से पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि  ATM में अलार्म सिस्टम लगा है जो नजदीकी पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। चोरों ने जैसे ही एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी की पुलिस स्टेशन में अलार्म बज़ गया औरएक पुलिसकर्मी ने पेट्रोलिंग वाहन से संपर्क कर इसकी सूचना दी।

ATM कौन से बैंक का था और कितने पैसे थे ?

आपको बता दें कि है यह एटीएम बैंक ऑफ इंडिया का था, तेलंगाना पुलिस की सतर्कता के चलते 19 लाखों रुपए की चोरी को बचाया जा सका। हालांकि अभी तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि चोर हरियाणा या उत्तर प्रदेश के हो सकते हैं। इस फिल्मी स्टाइल में चोरी के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की वायरल वीडियो देखने के लिए हमारे साथ बने रहे

Babar Azam Personal Videos & Photos Leaked | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्राइवेट वीडियो और फोटो ऑनलाइन लीक?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here