नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वेड 10 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ved Box Office Collection Day 10) के बारे में, जानेंगे की फिल्म इन 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई या फिर फ्लॉप? आपको बता दें कि साल 2023 में अभी तक कोई भी बॉलीवुड की फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन हिंदी सिनेमा के एक्टर रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म ‘वेड’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं, केवल 10 दिनों में फिल्में बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। तो चलिए वेड मूवी की एअर्निंग जानते है।
Ved Box Office Collection & Kamai Day 10
आपको बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा के लिए वेड फिल्म कई मायनों में महत्वपूर्ण है, जिसके जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया है, और उनकी पत्नी जेनेलिया ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वही बता दे की शादी के बाद रितेश और जेनेलिया की इस मूवी के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर पहली मौजूदगी है। इस फिल्म में आपको इन दोनों के अलावा अशोक सराफ, जिया शंकर और राहुल देव देखने को मिलते हैं।
Ved Movie Hit or Flop?
30 दिसंबर 2022 को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई थी, फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया था।पहले शुक्रवार को ‘वेड’ ने 2.25 करोड़, शनिवार एक जनवरी को 3.35 करोड़ और रविवार दो जनवरी को 4.50 करोड़ की कमाई की थी। इन आंकड़ों के साथ मराठी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में यह फिल्म शामिल हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में आपको सलमान खान की एक झलक भी देखने को मिलने वाली है।
Ved Total Box Office Collection & Kamai Day 10
वेड फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म मात्र 15 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। इतने कम बजट में बनने वाली फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में अपनी लागत के आसपास की कमाई कर ली थी। फिल्म ने बची हुई कसर दूसरे वीकेंड में पूरी कर ली है। फिल्म को ना केवल दर्शकों की ओर से बल्कि क्रिटिक्स की ओर से भी काफी पसंद किया गया। वेद फिल्म का दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.42 करोड़ हो चूका है। यानी फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। आपको फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।