नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से ब्रेकिंग न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी ले बता दे कि राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, ई-मेल मिलने के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्कूल में बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचाया। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली करवाया गया और फिर बॉम्ब स्कॉड ने अपनी कार्रवाई शुरू की, अभी तक बॉम्ब स्कॉड टीम को स्कूल में किसी प्रकार का भ्रम नहीं मिला है।
Bomb in Indian Public School in Delhi News in Hindi
बॉम्ब स्कॉड टीम ने स्कूल का चप्पा चप्पा छान लिया है, लेकिन कहीं पर भी बम नहीं मिला। डॉग स्कॉड का भी इस्तेमाल किया गया है। साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ई-मेल की जांच पड़ताल की जा रही है कि किस आईपी ऐड्रेस से ईमेल भेजी गई थी। साइबर क्राइम की टीम भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है, दिल्ली पुलिस का शुरुआती जांच में कहना है कि यह एक शरारत थी।
दिल्ली के एक स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली, स्कूल खाली कराया गया!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। इस चिट्ठी में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा यह पत्र मिठाई की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने छोड़ा था, जिसमें कहा गया था कि भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को मन से उड़ा दिया जाएगा।
क्या करना चाहिए ?
आपको बता दें कि ऐसा एक और मामला अप्रैल 2022 में बेंगलुरु से सामने आया था, यहां किसी ने छह स्कूलों में बम की धमकी वाला मेल भेज दिया था, सभी छह स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे थे। सुबह तकरीबन 11:00 बजे ईमेल आई थी, जिसमें लिखा था कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई थी। ऐसा पहली बार नहीं है जो गुमराह करने के लिए इस प्रकार की धमकियां दी गई हो, कई मामले ऐसे पहले भी सामने आ चुके हैं। इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं? देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।