Home टेक Excitel OTT Packs Details in Hindi | मात्र 30 रुपये में मिलेगा...

Excitel OTT Packs Details in Hindi | मात्र 30 रुपये में मिलेगा 6 OTT का सब्सक्रिप्शन पैक, जाने सम्पूर्ण जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम Excitel OTT Pack Price के बारे में बात करने वाले है, जानेंगे कि किस कीमत पर आपको कौन-कौन से ऑडिटी प्लेटफार्म मिलने वाले हैं? कितनी स्पीड आपको इंटरनेट की मिलने वाली है? और भी कई सवालों के जवाब आपको आगे जानने को मिलने वाले है। जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की टेलीकॉम कंपनियों के बाद अब ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ भी OTT सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। कुछ कंपनियां रिचार्ज बंडल के साथ यह सुविधा दे रही है, तो एही कुछ एडिशनल चार्ज के साथ OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे रही है। एक ऐसा ही जबरदस्त ऑफर Excitel ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। तो चलिए विस्तार में सभी ऑफर्स के बारे में जानते है।

Excitel 30, 60, 100 and 200 Rupees OTT Packs Details in Hindi, Excitel OTT Packs Details in Hindi, Excitel OTT Pack Price Start From Rs 30 Check Full List in Detail

Excitel OTT Packs Details in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Excitel इन OTT प्लेटफॉर्म्स को सब्सक्रिप्शन्स को रिचार्ज प्लान के साथ बंडल नहीं करता है, बता दे की Excitel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए केवल 300Mbps और 400Mbps के स्पीड वाले प्लान्स के साथ ही OTT पैक ऑफर कर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि वह 8,50,000 घरों से जुड़ चुके है, और इतने घरो में उनकी सर्विस को इस्तेमाल किया जा रहा है, और लगातार उनका विस्तार हो रहे है और नए यूजर जुड़ रहे है। तो चलिए अब Excitel की और से मिल रहे है ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर के बारे में जान लेते है।

Excitel OTT Packs Information in Hindi

Excitel कंपनी के बेस प्लान पर नजर डालें तो उसकी शुरुआती 30 रुपए से होती है, इस प्लेन में आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलने वाले हैं, इसी के दूसरे प्लान 60 रुपये, 100 रुपये और 200 रुपये  दे कर आप OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन का लुफ्त उठा सकेंगे। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी प्लेन का लुफ्त आप जभी उठा सकते है जब आपके पास हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान होगा।

Excitel 30 Rupees OTT Packs Details in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 30 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji और Play box TV का  ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलेगा, यानि आपको हर महीने ₹30 खर्च करने होंगे और आपको 6 ओटीटी प्लेटफार्म मिल जायेगा। 60 रुपये के मंथली रिचार्ज में आपको Zee5, Sony LIV और Play BOX TV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Excitel 100 and 200 Rupees OTT Packs Details in Hindi

Excitel कंपनी के ₹100 ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन प्लान में ZEE5, Sony LIV, EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji और Play box TV का सब्सक्रिप्शन  आपको मिलने वाला है। इसके अलावा ₹200 वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन में आपको ZEE5, Sony LIV, Disney+ Hotstar, EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji और Play box TV का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सभी प्लान बगैर GST चार्ज  के बताये गए है, इन सभी प्लात्फ्रोम का लाभ वही यूजर उठा सकते है जिसके पास हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है। अगर आपके पास 100Mbps या 200Mbps  का इस्तेमाल करते है, तो आप ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ नहीं उठा सकते। इस प्लान के आने के बाद आप अपने प्लान को अपडेट करने वाले है या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here