Home अजब गजब Youtube Video देखकर क्या आप भी करते इलाज? यह खबर जरूर पढ़े,...

Youtube Video देखकर क्या आप भी करते इलाज? यह खबर जरूर पढ़े, नहीं तो जा सकती है जान!

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी को मालूम है आज के मौजूदा समय में मम्मी-पापा, नाना-नानी, चाचा-चाची, सब पर यूट्यूब का भूत सवार है। हर एक दूसरा व्यक्ति घंटो घंटो तक अपनी नजरें फोन पर गड़ाए रखता है, कोई यूट्यूब पर अपने ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का तरीका  ढूंढ रहा होता है, तो कोई गर्लफ्रेंड पटाने के तरीके, तो कोई सर दर्द का इलाज, तो कोई पीठ दर्द का इलाज इसी प्रकार अलग-अलग चीज के लिए यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं।

Youtube Video देखकर क्या आप भी करते इलाज? यह खबर जरूर पढ़े, नहीं तो जा सकती है जान! |Do you also do treatment by watching YouTube videos? | Youtube Lauki Juice Side Effects; Indore Man Dies After Drinking Forest Herb

Youtube Video देखकर क्या आप भी करते इलाज? यह खबर जरूर पढ़े, नहीं तो जा सकती है जान!

इन यूट्यूब पर नुस्खा को देखकर लोग इन्हें अजमाने भी लगे हैं, खुद तो आजमाते ही है और इन्हें अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, और इन नुस्खा को यूट्यूब पर जानने के बाद खुद को डॉक्टर समझने लगते हैं। लेकिन बीते कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि किसी युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देख कर कोई नुक्सा बनाया जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी जान चली गई, आज हम आपके साथ ऐसे ही कुछ मामले साझा करने वाले है।

इस सब्जी का जूस पीने से गई थी जान!

पहला मामला इंदौर का है, जहां एक युवक को हाथ में चोट लग जाती है, किसके कारण से काफी दर्द हो रहा होता है, मैं डॉक्टर से इलाज करता है लेकिन उसे कोई फर्क नहीं दिखता। जिसके बाद भाई यूट्यूब का सहारा लेते हुए अपना इलाज ढूंढता है, उसे एक यूट्यूब पर वीडियो मिलती है उसमें बताया गया होता है कि  जंगली लौकी का जूस पीने से शरीर से किसी भी तरह का दर्द चला जाता है, और वह ऐसा ही करता है और जूस बनाकर पी लेता है। जिसके बाद उस युवक को उल्टी दस्त हो जाते हैं, और आखिरकार इलाज के दौरान उस युवक की मृत्यु हो जाती हैं।

इस कारण से हो गई थी घंटे टेडी!

दूसरा मामला पटना का है, उनका बच्चा अपने स्कूल बैग के भार से काफी परेशान था, भारी वजन के कारण वह अपने बसते से काफी परेशान आ गया था, जिसके चलते उसकी गर्दन में अकड़न महसूस होने लगी थी। उस बच्चे ने यूट्यूब पर जाकर योगा की एक वीडियो देखें और अपना उपचार खुद करने का प्रयास किया, और ऐसा अवयव 15 दिनों तक करता रहा अंत में उसकी गर्दन पूरी तरह से टेढ़ी हो गई। इसके बाद 11 साल के बच्चे का डेढ़ महीना उपचार चला, जिसके बाद उसकी गर्दन सीधी हुई।

आपको बता दें कि ऐसे 1-2 मामले नहीं है, ऐसे अनेकों मामले हैं जिसमें लोगों ने यूट्यूब की सहायता से इलाज करने का प्रयास किया और उनकी जान चली गई। इस सब से यह सीखने को मिलता है कि हमें कभी भी केवल यूट्यूब पर ही नहीं गूगल पर भी दी गई जानकारी का आंख मूंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए। सेहत से संबंधित इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर से सलाह ले। इस जानकारी के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी और जानकारी जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here