Mister Mummy Box Office Collection & Kamai Day 1 | जाने पहले दिन कमाई, रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप की जानकारी!

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म मिस्टर मम्मी बॉक्स ऑफिस पर 18 नवंबर 2022 को रिलीज हो चुकी है

फिल्में आपको महेश मांजरेकर, इला अरुण, राकेश बेदी देखने को मिलेंगे।

यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे शाद अली ने डायरेक्ट किया है। 

मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है। शिव अनंत और शाद अली फिल्म के प्रोड्यूसर है।

फिल्म 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है, 15 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट, 5 करोड रुपए प्रिंट मीडिया और एडवर्टाइजमेंट | 

IMDb पर फिल्म को 5.5/10 की रेटिंग मिली है, Times of India पर फिल्म को 1.5/5 रेटिंग मिली है ।

फिल्म की कमाई की ओपनिंग डे यानी पहले दिन फिल्में 10 से 15 लाख रुपए की कमाई की है।

Mister Mummy  Box Office Collection   से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !