नमस्कार दोस्तों, जानेंगे कि आखिरकार ट्विटर पर #RIPTwitter हैशटैग क्यू ट्रेंड हो रहा है? विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जबसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा है, तब से ट्विटर कंपनी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी करने के बाद, बचे हुए कर्मचारियों को दिन रात काम करने के लिए कहां जा रहा है, इस सब से परेशान होकर ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद कंपनी को छोड़ दिया है। यही नहीं बल्कि कई ट्विटर यूजर्स भी ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए इंकार कर रहे हैं, यही कारण है कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है#RIPTwitter हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
Why is #RIPTwitter Hashtag Trending on Twitter News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर शुक्रवार को #RIPTwitter हैशटैग ट्रेंड दुनियाभर में देखने को मिल रहा है, हर एक सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर इसकी चर्चा की जा रही है। ट्विटर के मौजूदा कर्मचारियों से लेकर यूजर्स तक की मानें तो मस्क की लीडरशिप में कुछ ठीक नहीं चल रहा। ट्विटर पर कुछ यूजर मजाकिया अंदाज में आरोप लगा रहे हैं तो कुछ गंभीर अंदाज में आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर एलन मस्क को ट्विटर का हत्यारा बताया जा रहा है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक ट्विटर के काफी कर्मचारी एलोन मस्क की लीडरशिप में खुश नहीं है, जिसके चलते वह कंपनी को छोड़ना चाहते हैं।
New projection on Twitter’s headquarter building now by a guy who calls himself a projection activist. #sanfrancisco pic.twitter.com/rqIstLQ5d6
— Gia Vang (@Gia_Vang) November 18, 2022
एलन मस्क को ट्विटर का हत्यारा बताया जा रहा है?
वर्कप्लेस ऐप Blind किसी कंपनी के कर्मचारियों की पहचान उनके वर्क ईमेल एड्रेस से करती है, और उनकी पहचान बिना उजागर की है उन्हें अपना ओपिनियन रखने का मौका देती है। इस प्लेटफार्म पर एक पोल किया गया था, जिसमें ट्विटर के 180 कर्मचारियों ने भाग लिया, हैरान करने वाली बात तो यह थी कि 42% ऐसे कर्मचारी थे जो कंपनी को छोड़ना चाहते थे। जबकि 7% ऐसे कर्मचारी हैं जो टि्वटर में अभी भी काम करना चाहते हैं।अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ट्विटर का आगे भविष्य क्या होने वाला है? आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।