नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट बाइक (Kawasaki Ninja 650 Sportbike) के बारे में, कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट बाइक निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के बता दे कि इसके पहले वर्शन को साल 2006 में लांच किया गया था। अब लगभग 16 साल बाद पहली बार इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर जोड़ा गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह फीचर वाहन के पहियों को कंट्रोल खोने से बचाता है, जिससे बाइक अनियंत्रित ना हो। इससे दुर्घटना होने के चांस भी कम हो जाता है।
Kawasaki Ninja 650 Sportsbike Review in Hindi
आमतौर पर यह फीचर गाड़ियों में देखने को मिलता है, लेकिन अब यह पिक्चर में कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट बाइक में भी देखने को मिलने वाला है। बाइक का डिजाइन और बाइक का इंजन पहले जैसा ही होने वाला है, हालांकि इस अपडेट के बाद बाइक की कीमत में ₹51000 की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने नई Kawasaki Ninja 650 की कीमत 7.12 लाख रुपये है।
जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड, इंजन, डिजाइन, इत्यादि जानकारी !
कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट बाइक (Kawasaki Ninja 650 Sportbike) के सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें मिलने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) इसमें वही ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है, जो कंपनी की टूरिंग-ओरिएंटेड कावासाकी वर्सेज 650 में इंटीग्रेट किया गया है। इस फीचर की मोड की बात करे तो इसमें आपको दो मोड- मोड 1 और मोड 2 मिल जाते है। अगर आप चाहते हैं कि राइडिंग करते समय यह सिस्टम बंद रहे तो यह ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाता है।
Petrol Tank
जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि Kawasaki Ninja 650 Sportbike के इंजन में किसी प्रकार के बदलाव नहीं किया गया, इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड, 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने वाला है। यह 8,000rpm पर 68hp और 6,700rpm पर 64Nm का टार्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाइक के इंजन को जोड़ा गया है, जो स्लिपर क्लच से लैस है। 15 लीटर का पेट्रोल टैंक इसमें आपको मिल जाता है, जिसका वजन 196 किलो है।
कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट बाइक (Kawasaki Ninja 650 Sportbike) लुक और स्टाइल पुराने मॉडल जैसा ही है, कुछ खास बदलाव आपको इसमें देखने को नहीं मिलने वाला है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स, फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300mm ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220 mm पेटल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। ऐसी और जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।