The Terminal Man Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi | कौन थे मेहरान करीमी नासेरी, क्यों रह रहे थे पेरिस के एयरपोर्ट?

ईरान से निर्वासित मेहरान करीमी नासेरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन (Mehran Karimi Nasseri Death News) हो गया ।

यह वह युवक है जिनपर अमेरिकी फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने ‘द टर्मिनल’ (The Terminal) नाम की फिल्म बनाई थी, और इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते थे।

मेहरान वह शख्स हैं, जो ईरान से निर्वासित हुए थे और अगस्त 1988 से जुलाई 2006 तक पेरिस एयरपोर्ट पर रहे।

मेहरान करीमी नासेरी को साल 1988 में ब्रिटेन ने शरणार्थी के रूप में राजनीतिक शरण देने से इनकार कर दिया था। 

Mehran Karimi Nasseri Death  से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !