Home सुर्खियां The Terminal Man Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi | कौन...

The Terminal Man Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi | कौन थे मेहरान करीमी नासेरी, क्यों रह रहे थे पेरिस के एयरपोर्ट?

नमस्कार दोस्तों, पेरिस मुल्क से एक दुखद खबर निकल कर आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान से निर्वासित मेहरान करीमी नासेरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन (Mehran Karimi Nasseri Death News) हो गया । आपको बता दें कि उनका निधन पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर हुआ है। अगर आपको नही मालुम तो आपको बता दे यह वह युवक है जिनपर अमेरिकी फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने ‘द टर्मिनल’ (The Terminal) नाम की फिल्म बनाई थी, और इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते थे। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा आखिरकार यह शख्स है कौन? आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे जाने को मिलने वाले है।

पाकिस्तानी एक्टर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Kiss, ट्विटर पर मचा हंगामा, देखे पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया!

The Terminal Man Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi, Mehran Karimi Nasseri Passed Away Reason, Who was Mehran Karimi Nasseri, why was she staying at the Paris airport?

Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेहरान वह शख्स हैं, जो ईरान से निर्वासित हुए थे और अगस्त 1988 से जुलाई 2006 तक पेरिस एयरपोर्ट पर रहे। सुनने में यह बात हुआ जो लगती है लेकिन आपको बता दें कि यह सत्य है। साल 2004 में उन पर एक फिल्में बनाई गई थी जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लेकिन अभी जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मेहरान को एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 एफ में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उनका निधन हो गया।

कौन थे मेहरान करीमी नासेरी, क्यों रह रहे थे पेरिस के एयरपोर्ट?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेहरान करीमी नासेरी हाल के हफ्तों में फिर से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर रह रहे थे। पेरिस एयरपोर्ट टर्मिनल नंबर 1 पर रह रहे थे। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने प्यार से सर अल्फ्रेड मेहरान नाम से बुलाया करते थे। बताया जाता है की मेहरान करीमी नासेरी को साल 1988 में ब्रिटेन ने शरणार्थी के रूप में राजनीतिक शरण देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से उन्होंने अपना रेन बसेरा एयरपोर्ट को बना रखा था।

Who Was Mehran Karimi Nasseri Wiki Bio in Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि मेहरान करीमी नासेरी (Mehran Karimi Nasseri) की मां स्कॉटिश नागरिक थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ब्रिटेन ने नागरिकता नहीं दी जिसके चलते उन्हें कई सालों तक पैलेस के एयरपोर्ट पर रहना पड़ा जिनका आखिरकार आज 13 नवंबर 2022 को निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहरान करीमी नासेरी का जन्म 1945 में ईरानी शहर मस्जिद सुलेमान में हुआ था, उनकी कहानी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ‘द टर्मिनल मैन’ फिल्म को देख सकते है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Siddhaanth Vir Surryavanshi Death Reason News | कौन थे सिद्धांत चतुर्वेदी की अचानक मौत, जाने कारण?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here