नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ब्रेकिंग न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोली चलने की खबर निकल कर सामने आ रही है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गोलीबारी में इमरान खान समेत चार अन्य लोग घायल हुए है। पाकिस्तान की मशहूर न्यूज़ एजेंसी डॉन न्यूज टीवी ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं।
Shot fired on former Pakistan Prime Minister Imran Khan News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बाल बाल बचे हैं, इस हमले में उन्हें मामूली चोटें आई है, इसकी पुष्टि हो चुकी है की इमरान खान को मामूली चोटें आई है लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित है, बताया जा रहा है कि इमरान खान की पांव में गोली लगी है। इमरान खान के काफिले पर गोलीबारी की पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि उनकी दाईं टांग पर पट्टी बंधी हुई है। हमले के बाद कंटेनर से उतारकर इमरान खान को बुलेट प्रूफ कार से ले जाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Firings at #ImranKhan's #LongMarch. Faisal Javed, Ahmad Chattha injured.
Imran Khan hit by bullet(s). Taken to hospital.
YA ALLAH… 🤲🤲#حقیقی_آزادی_لانگ_مارچ pic.twitter.com/VH99Gffy8H— Mr Blinky (@SuhailMuhmmd) November 3, 2022
इमरान खान पर फायरिंग का वीडियो आया सामने, जाने पूरा मामला !
पीटीआई के फारुख हबीब ने फायरिंग में पार्टी प्रमुख इमरान खान के घायल होने की पुष्टि की है। इमरान खान के कंटेनर के पास हुई फायरिंग में PTI नेता फैसल जावेद भी घायल हुए हैं, जो खून में लथपथ दिखाई दे रहे हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध का मार्च का गुरुवार को सातवां दिन है, इसी मार्च के दौरान इमरान खान पर गोली चलाई गई है।
Imran Khan has injury in the foot, but safe by the grace of Allah pic.twitter.com/wmr6oUkW34
— Nadeem Malik 🇵🇰 (@nadeemmalik) November 3, 2022
Imran khan Alive or Dead
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे थे, इसी मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर पर सवार थे, उसी के नजदीक गोलीबारी हुई है, हमले के तुरंत बाद इमरान खान की सुरक्षा में तैनात फोर्स ने उन्हें कंटेनर से उतारकर बुलेट प्रूफ कार में बिठाया। हमलावर को पकड़ लिया गया है, इस हमले में इमरान खान समेत चार लोग घायल हुए। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Injured in the assassination attempt on Imran Khan, Senator @FaisalJavedKhan speaks exclusively. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/PyrgQoeTs7
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022