नमस्कार दोस्तों, हॉलीवुड इंडस्ट्रीज एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘रिवरडेल’ और ‘डायरी ऑफ ए विम्पी किड’ फेम रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) को अपनी मां की हत्या के आरोप में 14 वर्ष की उम्र कैद की सजा सुनाई है, इस दौरान उन्हें कोई पैरोल नहीं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर 2022 को वैंकूवर में ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कैथलीन केर द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। तो चलिए पूरा विवाद जानते है !
Ryan Grantham Murdered His Mother
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लियो अवार्डस के लिए नामांकित रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) ने 31 मार्च, 2020 को वैंकूवर के उत्तर में परिवार के स्क्वैमिश घर में अपनी 64 साल की माँ बारबरा वाइट के सर पर गोली मार दी थी, अपनी माँ की हत्या करने के बाद रयान ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। रयान पर दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगा जिसमें 10 से 25 वर्ष की सजा होती है, और इसमें पैरोल भी नहीं मिलती।
हॉलीवुड एक्टर रयान ग्रांथम को माँ की हत्या के आरोप में 14 वर्ष की उम्र कैद!
आपको जान कर हैरान होगी की रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) ने अपनी माँ को मारने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को माने का प्लान बनाया था। रायन की गाड़ी से तीन लोडेड गन, मोलोटोव कॉकटेल, गोलाबारूद, कैंपिंग का सामान और ओटावा का मैप भी मिला था। बता दे की प्रधानमंत्री का परिवार रिडो कॉटेज में ही रहता ही, एक्टर ने इस बारे में अपनी पर्सनल डायरी में भी लिखा था, लेकिन अपनी माँ की हत्या करने के बाद एक्टर ने खुद को वैंकूवर पुलिस के हवाले कर दिया था। एक्टर ने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी मां का मर्डर कर दिया है।
अपने किया पर था शर्मिंदा
‘रिवरडेल’ और ‘डायरी ऑफ ए विम्पी किड’ फेम रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) अपनी 64 वर्षीय मां की हत्या करने के बाद, उनका वीडियो लिया और कैमरे पर हत्या करना कबूल कर लिया। इस साल मार्च के महीने में रयान अपने किए पर दुख जताया और कहा की “इतनी भयानक बात के सामने, सॉरी कहना इतना व्यर्थ लगता है.” रयान ग्रांथम ने अपनी माँ की हत्या क्यों की ? इसके बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।