नमस्कार दोस्तों, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक स्कैंडल (Chandigarh University MMS Leaked Scandal) काल रात से ही चर्चा का विषय बना हुआ है, इस केस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार की रात मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा काफी विरोध प्रदर्शन किया गया, जैसा की आप सभी को मालूम है कॉलेज की एक लड़की ने कॉलेज की 60 की नहाती हुई वीडियो बना कर अपने एक दोस्त को शेयर कर दिया था और फिर उसे उसने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया, जिसके बाद बहुत बड़का विवाद खड़ा हो गया है।
Chandigarh University MMS Leaked Scandal Case Latest Update News in Hindi
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं का आरोप है की चंडीगढ़ कॉलेज की लड़कियों के एमएमएस लीक (Chandigarh MMS Leak) होने के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आत्महत्या के प्रयास किया है। लेकिन वही दूसरी और पंजाब पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की को ग्रिफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक लड़के के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
so many of these girls tried attempting suicide & as per the students, 1 girl died. Girls at midnight protested requesting support from Police & influencers on social media for justice! Requesting @PunjabPoliceInd to investigate this🙏 #justiceforCUgirls #chandigarhuniversity pic.twitter.com/6qseaAFEfz
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) September 18, 2022
चंडीगढ़ कॉलेज की लड़कियों के एमएमएस लीक पर पुलिस ने क्या कहा ?
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी मीडिया से बातचीत ने कहा कि “यह एक छात्रा द्वारा शूट किए गए और वायरल किए गए वीडियो का मामला है, शिकायत दर्ज कर ली गई है, आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अभी ऐसी कोई जानकारी हमारे सामने नहीं आई है की किसी ने आत्महत्या की हो, न ही किसी ने आत्महत्या का प्रयास किया हो, मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, कोई आत्महत्या का प्रयास नहीं किया गया है।”
“You shit girls inside campus at 7: PM saying they are not safe outside. Now they are not even safe within campus,” a Girl student told Chandigarh University authorities.
@narendramodi @aajtak @SonuSood @raftaarmusic #chandigarhuniversity pic.twitter.com/LeaAR3VGyQ— अमन राजपूत 👑 (@1Silent_speaker) September 18, 2022
60 छात्राओं MMS Leak की बात को पंजाब पुलिस ने झुठलाया
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंजाब पुलिस इस मामले को एक अलग मोड़ पर ले गई है पुलिस का कहना है की हमारी जांच में पता चला है कि आरोपी का केवल एक ही वीडियो है, लड़की ने किसी अन्य लड़की का वीडियो शूट नहीं किया है, लड़की के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया गया है, जिनसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है। लेकिन वही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रों की माने तो 60 छात्राओ का MMS Leak किया गया है। लेकिन सच क्या है यह जांच के बाद ही समझ आएगा।
Real Story About Chandigarh University video leaked scandal,#ChandigarhUniversity pic.twitter.com/T4hsIJ6ZCT
— EghaziabadNews (@EghaziabadNews) September 18, 2022
Chandigarh University Accused Girl & Boy Names ?
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक स्कैंडल (Chandigarh University MMS Leaked Scandal) अब राजनीति शुरु हो गई है वही सोशल मीडिया पर भी इंसाफ की मांग की जा रही है, गर कोई यह जानना चाहते है की उस लड़के का नाम क्या है उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है ! पंजाब पुलिस की और से भी अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है। इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।