नमस्कार दोस्तों, लखनऊ से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के फाइव स्टार होटल लेवाना सूईट में भीषण आग लगी। होटल में आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की नई गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस हादसे में कई लोग झुलस चुके है, और दो लोगो की मृत्यु हो चुकी है, जिसमे से एक पुरष है तो एक महिला। बताया जा रहा है की आग में झुलस चुके 7 लोगो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कहा जा रहा है की अभी भी कुछ लोग होटल में फंसे हो सकते है, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया और उनकी जान बचाई गई। तो चलिए आग लगने का कारण जान लेते है !
Lucknow Hotel Fire News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट की माने तो लखनऊ के हजरतगंज इलाके के फाइव स्टार होटल लेवाना सूईट में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगी है, काई लोग आग में झुलस चुके है, जिन्हे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में सभी तक 20 से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, आगे से उठने वाले धुएं के कारण काफी लोग धुएं के कारण बेहोश हो गए थे, जिन्हे तुरंत हस्पताल ले जाया गया, और इस हादसे में दो लोग अपनी जान गवा चुके है। बताया जा रहा है की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को लगाया गया है, होटल की तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
#PolstratUpdate: Massive fire breaks out at #Lucknow hotel in #Hazratganj. 2 dead due to asphyxiation, and 7 wounded- rescue attempts are ongoing.#UttarPradesh pic.twitter.com/0G3Ze9GM3F
— Polstrat (@teampolstrat) September 5, 2022
Five Star Hotel Levana Suite Fire News
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल एक जिस फ्लोर पर आग लगी है उस पर 30 कमरे हैं, जिसमे से 18 उस समय बुक थे, होटल एक अधिकारियों ने बताया कि हादसे के दौरान वहां 40 से 45 लोग रहे होंगे।पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल हैम यहां पर कई लोग मौजूद थे, तो कई लोग होटल से सुबह निकल चुके थे। होटल में आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी यही माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो, यह जांच का विषय है। मामले की जांच की जाएगी की आग लगने का कारण क्या है ?
Video: Fire breaks out at a hotel in #Hazratganj in #Lucknow pic.twitter.com/UfUDZlfc2W
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) September 5, 2022
Lucknow Hotel Fire Reason
हजरतगंज के होटल लिवाना में आग लगने की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है, योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं, और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Correction
Not Hazratganj but Madan Mohan Malviya Marg.
Two casualties including of a woman reported. Six other hospitalized #Lucknow pic.twitter.com/b37gvyxlKl
— Arvind Chauhan अरविंद चौहान (@ArvindcTOI) September 5, 2022
Massive fire Breaks Out at @levanahotel in Lucknow’s Hazratgunj.
One person died in a massive fire that broke out on Monday morning at Levana hotel located in Lucknow's Hazratganj area. Rescue Operations are underway. pic.twitter.com/4nld1ZSvwn
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) September 5, 2022
Bulldozer being pressed into service for rescue during fire at Hotel Levana #Hazratganj #Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/HUPiTTom9w
— Sandeep Saxena (@sandeep662003) September 5, 2022