Home सुर्खियां Chhattisgarh Acid Attack On Street Dogs News in Hindi | कुत्तो पर...

Chhattisgarh Acid Attack On Street Dogs News in Hindi | कुत्तो पर फेंका एसिड, नाबालिक पर मामला दर्ज,जानिए मामला!

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर जानवरों के साथ बर्बरता करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है की आखिरकार इंसान जानवरों के प्रति इतना बर्बर कैसे हो सकता है? जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेज़ुबान जानवर के साथ एक अमानवीय बर्ताव कर्ण की घटना सामने आई है, आपकी जानकारी के लिए बता की यहां एक लड़के ने 4 कुत्तों पर एसिड फेंककर उन्हें नुकसान पहुंचाया है।

10th Student Hanged After Losing 3 Thousand In The Game News in Hindi | गेम में 3 हजार हारने के बाद 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी!

Chhattisgarh Acid Attack On Street Dogs News in Hindi | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लड़के ने 4 कुत्तों पर एसिड फेंककर उन्हें नुकसान पहुंचाया, नाबालिक पर मामला दर्ज,जानिए मामला!,

Chhattisgarh Acid Attack On Street Dogs News in Hindi

जिस लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है वह नाबालिक बताया जा रहा है, लड़के की इस कायराना हरकत से कुत्तों के चेहरे के समेत कई अंग जल गए हैं, जिसके चलते कुत्ते गंभीर रूप से घायल हो गए है। पशुओं के प्रति संवेदनशील संस्था पीपुल्‍स फार एथिकल ट्रीटमेंट टमेंट आफ एनिमल्स ने नाबालिग के विरुद्ध कुत्तों पर एसिड फेंक हत्या का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में अपराध दर्ज करवाया है।

कुत्तो पर फेंका एसिड, नाबालिक पर मामला दर्ज,जानिए मामला!

अभी जो ताजा जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कोतवाली थाने में नाबालिग द्वारा कुत्तों पर एसिड फेंकने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो जांच में सामने आया कि कुत्ते आरोपी के घर से जूते चप्पल उठाकर ले जाते थे, फाड़ दिया करते नहीं। इस सब से परेशान आकर लड़के ने 4 कुत्तों पर एसिड फेंक दिया।

पहली बार नहीं !

यह एक बहुत हैरान करने वाली घटना है की आखिरकार कैसे एक बच्चे ने बेजुबान जानवर के इतनी बर्बरता की यह बेहद चिंता का विषय है की हमारा समझ किस ओर जा रहा है। वैसे तो हमे आये दिन जानवरों के साथ बर्बरता करने वाली घटना सुनने को मिलती रहती है और इनकी वीडियो भी सामने आती है। लेकिन इस मामले ने सभी को हैरान करके रख दिया है। इस घटना पर आप क्या कुछ कहना चाहेंगे ? कमेंट करके जरुर बताये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Credit Debit Card RBI Tokenisation System New Rules Details in Hindi | जाने फायदे, कितने सुरक्षित, फीस इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here