Home सुर्खियां झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा,...

झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा, वायरल हुआ वीडियो|

सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में एक वीडियो वायरल हुआ है| इस वीडियो में गाड़ी से नेम प्लेट को उतरवा रहे एक सरकारी अधिकारी को मरने के लिए दौड़ता हुआ दिख रहा है| मीडिया की खबरों के अनुसार वीडियो में पीटने वाला व्यक्ति बीजेपी का नेता है| यह वीडियो झारखण्ड के लातेहार जिले का बताया गया है| सरकारी आदेश का पालन करते हुए मंगलवार को डीटीओ एफ. बारला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास में खड़ी बीजेपी नेता राजधनी यादव के निजी वाहन से नेम प्लेट को हटवाने गए थे।

झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा, वायरल हुआ वीडियो|

डीटीओ अधिकारी के साथ उस समय कुछ और अधिकारी भी इस कार्यवाही के दौरान वहाँ मौजूद थे| वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है की अपनी निजी गाड़ी से नैम प्लेट हटने की खबर मिलते ही वह दौड़ते हुए आते है और डीटीओ अधिकारी के चेहरे पर जोर से मुक्का मारते हुए दिख रहे है| यही नहीं वह वीडियो में अधिकारी को गाली भी देते हुए नजर आ रहे है| वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है की बीजेपी नेता राजधनी यादव डीटीओ अधिकारी से पूछ रहे है की किसके आदेश से नेमप्लेट हटाई जा रही है| नेता ने डीटीओ अधिकारी से नैम प्लेट हटाने से पहले नोटिस दिए जाने की बात भी कही| इसके जवाब में डीटीओ ने कहा के हमने अख़बार के माध्यम से पहले सुचना दी थी| इस बात से बौखलाए नेता ने अधिकारी को गालियाँ देना शुरू कर देते है| नेता का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ उन्होंने अधिकारी को सड़क पर धक्का दे दिया| इस हाथापाई में डीटीओ अधिकारी एफ. बारला थोड़े बहुत चोटिल भी हो गए|

 


ये भी पढ़े- कानपुर: NIA की छापेमारी में बिल्डर के पास से मिले 96 करोड़ के पुराने नोट

अब पतंजलि के प्रोडक्ट मिलेंगे ऑनलाइन, जाने किन ईकॉमर्स साइट पर मिलेंगे|

मीडिया की खबरों के अनुसार डीटीओ अधिकारी ने राजधानी यादव के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज़ करवा दिया है| उन्होंने राजधानी यादव की गिरफ़्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है| पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर राजधानी गिरफ्तार कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here