नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) फंसती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को आरोपी ठहरा दिया है, यही नहीं बल्कि ईडी बुधवार को जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल कर सकती है यानि अब उनकी मुश्किल काम नहीं होने वाली। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जैकलीन को पहले से ही मालूम था कि सुकेश चंद्रशेखर क्रिमिनल है और वसूली में शामिल था, और वसूली से मिले पैसे से जैकलिन को भी फायदा हुआ था तो चलिए विस्तार में खबर पढ़ते है।
![Breaking News Jacqueline Fernandez & Sukesh Chandrasekhar Case Latest Update News in Hindi | ED ने जैकलीन को इस मामले में आरोपी बनाया है, दिए थे इतने करोड़ के गिफ्ट !](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2022/08/Jacqueline-Fernandez-Sukesh-Chandrasekhar-Case.jpeg)
Jacqueline Fernandez & Sukesh Chandrasekhar Case
जैसा कि आप सभी को मालूम है सुकेश चंद्रशेखर केस में जैकलीन से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है, ईडी की रिपोर्ट में निकल कर सामने आया था कि जैकलीन को सुकेश ने करीब 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए थे।ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट के तहत अटैच किया है। जांच में अब ऐसा कुछ निकल कर सामने आया जिसके किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, जी हां दोस्तों आपको बता दे की सुकेश चंद्रशेखर ने न केवल जैकलीन को कीमती के तोहफे दिए थे, बल्कि उसकी फैमिली को भी कीमती तोफे दिए थे, यह के हैरान करने वाला खुलासा इस मामले में हुआ है, जिसके बाद से यह मामला और अधिक चर्चाओं में आ गया है।
सुकेश चंद्रशेखर लोगों से कैसे पैसे ठगता है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुकेश चंद्रशेखर पर अलग-अलग राज्यों में करीब 32 क्रिमिनल केसेज दर्ज है। चंद्रशेखर के खिलाफ सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की जांच भी चल रही है। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा की यह आखिरकार लोगों से कैसे पैसे ठगता है ? बता दे की सुकेश चंद्रशेखर अपने आप को रसूखदार बताकर लोगो को अपने जाल में फसाता है और फिर उनके पैसे लुटता है। कई बड़ी बड़़े हस्तियों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगो को अपने जाल में फसाता है।
215 करोड़ रुपये किस से लुटे ?
इसी प्रकार सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के बिजनसमैन की पत्नी से 215 करोड़ रुपये वसूले थे, और महिला को आश्वासन दिया था कि वह अपनी जान पहचान के दम पर उसके पति को बेल दिलवा देगा। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश जेल से ही ठगी का रैकेट चला रहा था।
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन की प्राइवेट तस्वीरें हुई थी लीक
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस की कई प्राइवेट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। सुकेश चंद्रशेखर के फसने के बाद सामने आया था की जैकलीन भी उसका शिकार हो चुकी है। वह जेल से जैकलीन को तोहफे भेजता और बात भी करता था। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Watch Matki Ullu Web Series 2022 | कैसे सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में देखे? जाने कास्ट और कहानी?