नमस्कार दोस्तों, यूपी से एक बड़ी वारदात की घटना सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से खबर सामने आ रही है कि बीजेपी नेता ने गोली मारकर चांदी व्यापारी अपने दोस्त की हत्या कर दी और बाद में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस सनसनीखेज हादसे के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है। आइए जानते है पूरा मामला।
BJP Leader Killed Friend News in Hindi
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है इसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल छा गया है। जहां पर एक बीजेपी नेता ने अपने दोस्त की हत्या कर दी बताया जा रहा है हत्या में मारा गया व्यक्ति चांदी व्यापारी था। हत्या करने के बाद हत्यारे ने उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसका सिर लेकर शहर में घूमने लगा।
पुलिस ने दी जानकरी
पुलिस ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में आज एक चांदी व्यापारी नवीन शर्मा की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया वह लोहा मंडी स्थित तरकारी वाली गली का निवासी था। आरोप है कि मृतक एक साथी, जिसे भाजपा कार्यकर्ता भी बताया गया है उसने ही अपने दोस्त चंडी व्यापारी की हत्या कर दी और उसका सिर काट कर अलग कर दिया और उसे अपनी कार के पीछे की सीट पर रख दिया। उनको इसके बाद गश्त कर रही पुलिस ने अरसेना गांव के निकट जंगल की और कार खड़ी देखी और उनके बाहर 2 युवक भी खड़े थे।
पुलिस को आता देखकर भागने लगे युवक
इसके बाद जब पुलिस उनके तरफ गई तब दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी में पिछली सीट एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। पकडे हुए युवक ने अपना नाम टिंकू बताया। इसके बाद उसने पुलिस को बताया की उसने पहले चांदी व्यापारी नवीन को शराब पिलाई और इसके बाद उसका सिर धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अरसेना के जंगल में कुछ दूरी पर नवीन का धड़ बरामद किया। टिंकू ने पुलिस को बीजेपी कार्यकर्त्ता भी बताया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है।