बेंगलुरु शहर के कलसीपल्या में कुंभारा संघ भवन में स्थित एक बार तथा रेस्तरां भीषण आग लगने से अंदर सो रहे पाँच कर्मचारियों की मौत हो गई| कैलाश बार एंड रेस्तरां में यह आग सोमवार को तक़रीबन ढाई बजे लगी, जिस समय यह आग लगी उस समय इस बार में काम करने वाले कर्मचारी अंदर ही सो रहे थे| पुलिस ने इस घटना में मृतक लोगो की पहचान कर ली गई है जो इस प्रकार है तुमकुर निवासियों स्वामी (23), प्रसाद (20), महेश, हासन निवासी मंजूनाथ (45) और मांड्या निवासी कीर्ति (24)| एएनआई की खबर के अनुसार रेस्तरां का मालिक आरवी दयाशंकर इस घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है| पुलिस रेस्तरां के मालिक को पूछताछ के लिए कॉल किया था लेकिन उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया| घटना के बाद से इस बार एंड रेस्त्रा के मालिक का कोई अता पता नहीं है|
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की यह घटना कलसीपल्या में कुंभारा संघ भवन की निचली मंजिल पर स्थित कैलाश बार एवं रेस्तरां में हुई| जब कुछ लोगो ने तक़रीबन ढाई बजे इमारत में से आग और धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया, सुचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची| दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तथा एक अन्य वाहन ने इस रेस्त्रा के अंदर मौजूद लोगो को बचाया| आग पर काबू पा लिया गया है| फ़िलहाल आग की वजह से लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है| पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और यह तभी साफ हो पाएगा की आग किस वजह से लगी|
#BIGNEWS: Kailash bar and restaurants catches fire at KR Market in #Bengaluru. 5 employees of the bar charred to death in the fire accident. Short circuit suspected to be the cause of fire. pic.twitter.com/fD2Zck54rU
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) January 8, 2018
#SpotVisuals from Bengaluru: 5 employees, who were sleeping inside, charred to death after fire broke out at a restro-bar in Kumbaara Sangha building at 2.30 am, last night, pic.twitter.com/LsvvZauc0F
— ANI (@ANI) January 8, 2018
मीसा भारती और पति के खिलाफ दूसरी चार्जशीट हुई दाखिल, कोर्ट ने लगाई ईडी को फटकार