Home सुर्खियां 5 Essential Money Saving Tips for Secure Future | फ़िजूलख़र्च से है...

5 Essential Money Saving Tips for Secure Future | फ़िजूलख़र्च से है परेशान तो अपना सकते है ये 5 पांच तरीके!

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में बहुत लोग अपनी कम सैलेरी को लेकर परेशान रहते है। लेकिन उनकी सैलेरी काम नहीं होती है बल्कि उनके फालतू के शौक उनकी जेब खाली कर देते है और वह परेशान रहते है। इसके साथ ही आपके पास अपने भविष्य के लिए कोई बचत नहीं होती है, यह आपको कभी-कभी बड़े फ़ाइनेंशियल संकट में भी डाल सकता है। इसके लिए आपको बचत करना बहुत आवश्यक है ताकि आप किसी भी तरह के फ़ाइनेंशियल संकट से निकल सके। यदि आप भी बचत करना चाहते है और अपने फ़िजूलखर्चो से परेशान है तो आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसके जरिए आप अपनी बचत कर सकते है और फ़ाइनेंशियल रूप से फ्री हो सकते है।

वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे (विश्व बचत दिवस): World Thrift (Saving) Day Quotes Status Shayari in Hindi

5 Essential Money Saving Tips for Secure Future Details in Hindi, फ़िजूलख़र्च से है परेशान तो अपना सकते है ये 5 पांच तरीके!, Money Saving Tips for Family, Students etc

5 Essential Money Saving Tips for Secure Future

जीवन के यह जरुरी नहीं है आप कितना पैसा कमाते है बल्कि यह जरुरी है की आप उस पैसे को कैसे और कहा इस्तेमाल करते है। एक कहावत है इंसान जीवन में पैसा तो बहुत कमाता है लेकिन बचत नहीं करता है इसके लिए उनके फालतू शोक और महंगाई दोनों वजह हो सकती है। आइए जानते है फ़िजूलख़र्च को रोकने वाले टिप्स।

बजट बनाकर पैसे खर्च करे

आपको चाहे कितनी भी सैलेरी मिलती हो उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बजट बनाना चाहिए। इस बनाए गए बजट में महीने के सभी जरुरी काम के लिए पैसे का हिसाब लगा ले और कुछ पैसे को इमरजेंसी के लिए भी बचा ले। इस बजट से आपको पता चलेगा की आप कहा पर फालतू खर्चा कर रहे है उसे आप रोक सकते है।

जरुरत और इच्छाओं के अंतर को समझे

आपको यह भी समझना होगा की आपको मौजूदा समय में किस चीज़ की जरुरत है। जो चीज़ आपके काम के लिए जरुरी है उनको खरीदना चाहिए। आपको फालतू की चीजे नहीं खरीदनी चाहिए। अक्सर देखा गया है की लोग घूमने-फिरने में बहुत पैसा खर्चा करते है और जो पसंद आ जाता है वो खरीद लेते है आपको इन्ही फालतू खर्चो को रोकना है।

क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बचे

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो उसे रोक दे और कैश से खरीदारी करे। क्युकी क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो लोगो के पास कर्ज लेने की गुंजाइश होती है और वह बिना सोचे खरीदारी करते है जिसमे आपका फालतू खर्चा भी हो जाता है इसलिए जितना हो सके कैश से ही खरीदारी करे।

कम पैसो से करे बचत की शुरुआत

आपको यह नहीं सोचना चाहिए की जब आपके बहुत पैसे होंगे तभी आप बचत करेंगे बल्कि आपको कम पैसो से बचत शुरू करनी चाहिए। काम पैसो से शरू की गई बचत  बहुत बड़ी हो जायेगी।

निवेश करना चाहिए

आपको यह भी देखना चाहिए की आप पैसे को बचत करके कहा रख रहे है। अगर आप परांपरागत रूप से पैसे को बैंक में रख रहे है तो आज के समय में बढ़ती मंहगाई के अनुसार यह सही नहीं है। बल्कि आपको पैसा निवेश करना करना चाहिए।

Cooe Apk Download | Cooe Referral Code Earn ₹1800 | क्या है Cooe App कैसे आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here