Home सुर्खियां Visakhapatnam Gas Leak News In Hindi | आंध्र प्रदेश के एक कंपनी...

Visakhapatnam Gas Leak News In Hindi | आंध्र प्रदेश के एक कंपनी के गैस रिसाव, 53 से ज्यादा कर्मचारी भर्ती

नमस्कार दोस्तों, आंध्र प्रदेश कि विशाखापट्टनम से एक बार फिर गैस लीक की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण 53 लोगो को सरकारी अस्पताल में भर्ती (53 employees hospitalized Visakhapatnam Gas) है और जबकि 41 लोगों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस घटना में दर्जनों महिलाएं भी बीमार पड़ गई है, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Visakhapatnam Gas Leaked latest News in Hindi: 8 लोगो की मृत्यु, 300 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Visakhapatnam Gas Leak News In Hindi | Gas leak in a company in Anakapalli, Andhra Pradesh | 53 employees hospitalized Visakhapatnam Gas
Visakhapatnam Gas Leak News In Hindi | Gas leak in a company in Anakapalli

Visakhapatnam Gas Leak News In Hindi

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले (Anakapalle) की अत्चुतापुरम (Achutapuram) नाम की कंपनी में गैस रिसाव की घटना सामने आई है, इस गैस रिसाव होने की वजह से 94 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण 53 लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती है जबकि 41 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अनाकापल्ले जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने बताया कि यहां फिलहाल 53 मरीज भर्ती है, सभी की जांच की गई है उनकी हालत स्थिर है।

50 महिला कर्मचारी बीमार

जानकारी के अनुसार जहां पर यह जहरीली गैस का रिसाव हुआ वह एक कपड़ा बनाने वाली कंपनी है। गैस रिसाव के कारण करीब 53 महिला कर्मचारी बीमार पड़ गई। आपको बता दें गैस रिसाव से महिला कर्मचारी बीमार हुई  उससे पहले उन्हें उल्टियां होने लगी है और उनका जी मिचलाने लगा और फिर कई महिलाएं बेहोश भी हो गई ऐसे में कंपनी के कर्मचारी ने बेहोश महिलाओ को एंबुलेंस के जरिए पास के निजी अस्पताल में ले गए। आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री ने मामले को लेकर अधिकारियों से बात करके सारी स्थिति जानी और घायलों का अच्छे से इलाज करने का आदेश भी दिया।

तीन महीने में दूसरा हादसा

बताया जा रहा है ऐसी इलाके के कंपनी क्वांटम सीड्स यूनिट ऑफ ब्रांडिक्स इंडिया अपैरल कंपनी (BIAC)  में करीब 2 महीने पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था। यह हादसा 3 जून को हुआ था जिस गैस रिसाव में 200 महिलाएं बीमार पद गई थी, जिस्म कुछ गर्भवती भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here