Home व्यवसाय Top 10 Career List in Hindi | जानिए आप किस फिल्ड में...

Top 10 Career List in Hindi | जानिए आप किस फिल्ड में बना सकते है अपना करियर?

नमस्कार दोस्तों, कुछ साल पहले तक करियर के बारे में लोगों की सोच केवल इंजीनियरिंग, मेडिकल, शिक्षा में प्रशासनिक सेवाओं जैसे कुछ विकल्पों पर ही रहती थी। लेकिन आज के समय में कई नहीं राहे खुल गई है यदि आपने कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों से जूझने की क्षमता है आप शानदार करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार टॉप 10 कैरियर के बारे में।

Best Career Quotes Shayari Status in Hindi | करियर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Top 10 Career List in Hindi, जानिए आप किस फिल्ड में बना सकते है अपना करियर?, Know in Which Field You Can Make Your Career in Hindi, Best Career 2022 for Students
Top 10 Career List in Hindi

Top 10 Career List in Hindi

1.मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर

आजकल के समय में मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर एक सर्वाधिक लोकप्रिय करियर ऑप्शन बन गया है। विशेषकर एप्पल कंपनी के एप्लीकेशंस की बढती ख्याति से प्रेरित होकर अन्य ब्रांड्स में भी प्रोफेशनल प्रोग्रामर  की डिमांड बढ़ गई है।  कंपनी ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही है जो मोबाइल फोन में लगातार नए ऐप्स विकसित कर सकते हैं। तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते है।

2.सोशल मीडिया

आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के बीच काफी प्रचलित है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कंपनी में ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के लिए इन साइट का सहारा लेती है। यह एक नया और तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और आने वाले समय सोशल मीडिया का है और तो इस फिल्ड में नौकरी की अच्छी संभवना है।

3. हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री

होटल मैनेजमेंट की डिग्री इस दौर में काफी फायदेमंद है इसके तहत आप दो स्तरों पर अपना करियर बना सकते हैं। पहला- रूम डिवीजन, फ्रंट सर्विस, हाउसकीपिंग और दूसरा- फूड एंड बेवरेज, इसमें प्रोडक्शन  सर्विस व किचन की ट्रेनिंग आदि होती है।  इस फील्ड का इतना विकास होने का मुख्य कारण पर्यटन उद्योग में लगातार हो रही बढ़ोतरी है।

4. सोशल वर्क

आज के समय में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्र में सोशल वर्कर की संभावना है। क्षेत्र में विकास के लिए बेहतरीन अवसर है लेकिन काम का दायरा भी बहुत फैला हुआ है। इस क्षेत्र में डेस्क के साथ-साथ फील्ड वर्क भी करना होता है। आजकल सोशल मीडिया एंटरप्रेन्योरशिप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह युवाओ के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है।

5. एनिमेशन इंडस्ट्री

पिछले कुछ वर्षों में इस फील्ड में कई नए करियर ऑप्शन सामने आए हैं। 3D एनिमेशन की क्वालिटी वजह से इसे पसंद करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बच्चों की पढ़ाई आसान करने के लिए ई लर्निंग की व्यवस्था के बारे में भी भारत सरकार के द्वारा विचार किया गया है। एनिमेटेड फिल्मों-सीरियल्स और खासतौर से थ्री डी एनिमेशन  में भविष्य में काफी अच्छे अवसर है।  एनिमेटर के कई काम होते है जैसे – आउट डिजाइनर, डिजिटल इंक और पेंट आर्टिस्ट ,कंपोजिटर, मॉडलर, की फ्रेम एनिमेटर, बैकग्राउंड आर्टिस्ट आदि।

6. पब्लिक रिलेशन

इस जबरदस्त पर्तिस्पर्धा वाले समय में केवल पी आर ही एक ऐसा रास्ता है जो लोगो तक सीधे कंपनी तक पहुंचा सकता है। सभी कंपनियां, संगठन या संस्थान पी.आर. के माध्यम से बाजार में अपनी पहचान अच्छी बनाते है। पी.आर. का काम अक्कगी इमेज बिल्डिंग होता है। आज के समय में यह फिल्ड बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसमें करियर के भी बहुत ऑप्शन है।

7. प्रोडक्ट डिजाइनिंग

प्रोडक्ट डिजाइनिंग के मांग हर फिल्ड में बढ़ रही है। इंजीनियरिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल्स, फैशन, एंटरटेनमेंट, इंटीरियर डिजाइनिंग, फूड, आईटी व आर्किटेक्चर सभी सेक्टर्स में इसकी मांग बढ़ रही है। जिससे यह फिल्ड भी  युवाओ के लिए अच्छे करियर विकल्प है।  ग्राफिक डिजाइनर, कमर्शियल आर्टिस्ट, प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरर व कॉस्ट एस्टीमेटर आदि के रूप में काम के मौके है।

8. एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट

हमारे देश की अर्थव्यवस्था  कृषि पर आधारित है। आज इसका व्यवसायिक महत्व भी काफी बढ़ चुका है और इसी वजह से एग्री बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स के लिए पसंदीदा कैरियर बन रहा है इस फिल्ड में बिजनेस में मार्केटिंग मैनेजर, एग्रीकल्चरल लोन ऑफिसर, रिसर्च एनालिस्ट, फ्लोर मिल मैनेजर, ग्रेन मर्चेडाइजर जैसे विकल्प चुन सकते है।

9.विडियो गेमिंग

वीडियो गेमिंग भले ही बच्चों का खेल लगता है लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाना इतना आसान नहीं है इसके लिए कलात्मकता, रचनात्मकता, प्रयोग धर्मिता के साथ खेल में रुचि लेने के अलावा सभी पहलु की जानकारी होना आवश्यक है। यह एक तेजी से उभरता हुआ मनोरंजन क्षेत्र चुनौतियों के साथ विकास के बेहतरीन अवसर देता है।

10. मेडिकल इमरजेंसी टेक्नीशियन

भारत में लगातार हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आ रहा है जिसे हॉस्पिटल बड़े हैं सुविधाएं और नई तकनीकी विकसित हो रहे हैं। जिसे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियंस की मांग भी बढ़ी है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दशक पहले तक भारत में कोई भी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियंस  नहीं था। अभी भी इसमें पर्तिस्पर्धा काम है लेकिन अब लोगो में जागरूकता बढ़ी है और लोग इस फिल्ड में अपना करियर बना रहे है।

Career in Digital Marketing in India | डिजिटल मार्केटिंग में है सुनहरा भविष्य, लाखों में है सैलरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here