Home शिक्षा कैट रिजल्ट 2017 के परिणाम घोषित, यहाँ से करे एग्जाम रिजल्ट और...

कैट रिजल्ट 2017 के परिणाम घोषित, यहाँ से करे एग्जाम रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड

CAT 2017 Result, CAT Admission Test 2017 Score Card, Merit List Cut Off: सभी छात्रों के लिए खुसखबरी है, IIM लखनऊ ने कैट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है| सभी छात्र कैट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते है| डमिशन टेस्ट (CAT 2017) के नतीजे घोषित करने को लेकर काफी असमंजस की स्थित थी जिसे IIM लखनऊ ने एक आधिकारिक बयान जारी करके पूरी तरह से साफ कर दिया| खबरों के अनुसार कैट 2017 के नतीजे आज 5 जनवरी 2017 को जारी किए जाने थे, लेकिन IIM लखनऊ ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया की आज कैट 2017 के परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे|

कैट रिजल्ट 2017, आज नहीं आएंगे नतीजे- IIM लखनऊ ने की पुष्टि

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कैट 2017 के संयोजक प्रोफेसर नीरज द्विवेदी ने बताया की कैट 2017 के परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है| कैट 2017 के परिणाम से जुडी जानकारी पहले से ही नोटिस में दी गई थी| कैट 2017 रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार इस वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर चेक कर सकते है| पहले यह खबर थी की नतीजे आज जारी होने लेकिन अब ऑफिसियल बयान के जारी होने के बाद यह साफ हो गया है की आज परिणाम जारी नहीं होंगे|

आपको बता दें की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने कैट 2017 का आयोजन 26 नवंबर 2017 को देश भर में हजारो एग्जाम सेंटर पर करवाया था| जिसके लिए तक़रीबन 2.31 लाख छात्रों ने इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन किया था| यह परीक्षा अलग अलग मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए हर साल आयोजित की जाती है| इस परीक्षा के स्कोर कार्ड 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स में एडमिशन लेने के लिए मान्य होते है| कैट परीक्षा की कटऑफ उम्मीदवारों की संख्या, डिफिकल्टी लेवल और सीट्स के नंबर के आधार पर जारी की जाती है|

कैट 2017 परीक्षा के नतीजे ऐसे देखे-

  • सबसे पहले www.iimcat.ac.in लॉग इन करे|
  • होम पेज पर लेटेस्ट नोटिस कप पढ़े और कैट 2017 परिणाम का लिंक ढूंढे
  • लिंक मिलने पर उसे पर क्लिक कर जरुरी जानकारी भरे|
  • शो रिजल्ट के बटन पर क्लिक करे और इंजर करे|
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा|
  • प्रिंट बटन पर क्लिक करे और रिजल्ट की कॉपी का एक प्रिंट निकल ले|

ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

भारतीय सेना में निकली 291 पदों पर भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करे आवेदन?

हम आपको जल्द ही कैट 2017 के रिजल्ट के जारी होने की सूचना देंगे और एक डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाएँगे| जिसकी मदद से आप अपना परिणाम जल्दी से चेक कर पाएंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here