कलर्स टीवी पर आने वाला मशहूर टीवी शो बिग्ग बॉस 11 के फिनाले से केवल 10 दिन ही बचे है| इस हफ्ते शो से 4 प्रतियोगियों को नॉमिनेट किया गया है| नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में लव त्यागी, हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे है| पिछले सीजन से अलग हटकर इस बार बिग्ग बॉस ने चारों कंटेस्टेंट को जनता के बीच ले जाकर लाइव वोटिंग करवाई गई| ें चारो कंटेस्टेंट को मुंबई के इनॉर्बिट मॉल में जनता के बीच ले जाया गया| जहाँ जनता ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लाइव वोट किया|
लाइफबेरी डॉट कॉम की खबर के अनुसार मॉल में इतनी भीड़ थी की उन्हें काबू में करने के लिए कुछ समय के लिए प्रोग्राम को कुछ समय के लिए रोका गया| खबरों के अनुसार ऐसी दौरान बिग्ग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के साथ बदतमीजी की खबरे है| हिना खान ने अपनी परफॉरमेंस के दम पर अपने आप को खेल के बनाए हुए है| बिग्ग बॉस में उनके अंदाज ने उनकी छवि नकारात्मक बना दी है|
Votings pic.twitter.com/gr083jBlzX
— The Reality Shows (@TheRealityShows) January 4, 2018
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फुकरे रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बिग्ग बॉस 11 की शुरुआत कुछ अलग ही अंदाज में हुए थी| जिसमे 5 आम लोगो ने पड़ोसियों के रूप में बिग्ग बॉस में प्रवेश किया था| पड़ोसियों में से तो केवल लव त्यागी ही बचे हुए है| बाकि के कंटेस्टेंट समय के साथ जनता के वोट के फैसले से बाहर होते चले गए| बिग्ग बॉस 11 के घर में हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखे जा रहे है| इस सप्ताह यह देखने दिलचस्प होगा की बिग्ग बॉस 11 में इस हफ्ते घर से कौन होगा बाहर?
बिग्ग बॉस के इस सीजन का यह अब अंतिम दोर चल रहा है और रोमांच बढ़ता ही जा रहा है| देखने दिलचस्प होगा की बिग्ग बॉस 11 कोन जीतेगा?