नमस्कार दोस्त, हजारीबाग के मोरांगी एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। घटना के मुताबिक हजारीबाग के मोरांगी के निवासी जितेंद्र राम को एक हाथियों के झुंड द्वारा कुचल दिया गया जिस हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद जितेंद्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दुखद घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर करीब 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। आइए जानते है खबर को विस्तार से।
Elephants Crushed To Death A Person In Morangi News
झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के मोरांगी नोवकी टांड़ के निवासी लालेश्वर राम के बेटे जितेंद्र राम को हाथियों के एक झुंड में कुचलकर मार डाला जिस घटना में हादसे पर यह उसकी की मौत हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी होते हैं वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे इसके बाद मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए एक भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में भेज दिया गया। इस दुखद घटना के बाद जीतेंद्र राम के परिवार वाले काफी दुखी नजर आए। वन विभाग ने मृतक की पत्नी सीमा देवी उसके अंतिम संस्कार के लिए 10 हज़ार रुपए दिए।
वन विभाग देगी 4 लाख का मुआवजा
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के वनपाल रामानंद राम और एसबीओ आशीष प्रसाद ने मृतक के परिजनों को और उस पर आश्रित लोगों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। वही वन विभाग ने मृतक जितेंद्र राम की पत्नी को उसके अंतिम संस्कार के लिए 10 हज़ार रुपए भी दिए है।
मोरंगी में हाथियों का झुंड
वहां के वनपाल रामानंद राम ने कहा कि हाथियों का एक झुंड गणेश टांड़ जंगल से होते हुए मोरंगी नोवकी टांड़ में घुस गए। मृतक का घर जंगल के किनारे है और घर के बगल में स्थित खेत में धान का बिछड़ा लगा हुआ है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि हाथियों का झुंड जब नोवकी टांड़ गांव में घुसा तो कुत्ते भोंकने लगे। इसके बाद परिजनों ने बताया की कुत्तो के भोंकने की आवाज सुनते ही जितेंद्र राम घर से भर निकला, उसे लगा की कोई मवेशी धान के बिचड़े को खा रहा है। जब वह घर से भर निकला को हाथियों का झुंड घर के बाहर ही था जितेंद्र के बाहर निकलते ही एक हाथी ने उसे सूंड से पकड़ लिया और उसे पटककर पैर से कुचल दिए जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।