नमस्कार दोस्तों, रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म शमशेरा (Shamshera Flopped) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है इस फिल्म के जरिए रणवीर कपूर 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे थे उनको उम्मीद थी कि यह फिल्म हिट होगी लेकिन फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दर्ज की गई गिरावट को देखते हुए ऐसा लग रहा फिल्म को अपना बजट निकालने में भी काफी मुश्किलें लग रही है। आइए जानते हैं रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के के फ्लॉप होने की 5 (5 Reason Why Shamshera Movie Flooped) वजह को।
Why Shamshera Movie Flopped?
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को लेकर जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी फिल्म उम्मीदों पर बिल्कुल भी अपने आप की साबित नहीं कर पाई है और यह फिल्म में इस साल की फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। अपने ओपनिंग डे पर शमशेरा 10.25 करोड़ रुपए का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाए और इसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आलम यह है कि छठे दिन शमशेरा फिल्म मुश्किल से 2.30 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाए। रणवीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म अपने छठे दिन भी 40 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। आखिर इतने बड़े स्टार, अब बड़े बैनर के बाद में शमशेर फ्लॉप क्यों हो गई आइए जानते हैं इस के फ्लॉप होने की पांच महत्वपूर्ण वजह को।
कमजोर ट्रेलर
फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने की कहानी इसके ट्रेलर रिलीज होने के दौरान लिख दी गई थी जो कि 24 जून रिलीज़ हुई थी। फ्लिम का ट्रेलर देखने से लोगों को समझ में आ गया था कि फिल्म में सिर्फ डायलॉगबाजी है और कुछ नहीं है। फिल्म वानी कपूर कोल्ड शोल्डर टॉप पहन रखी है जिसका फैंस ने जमकर मजाक बनाया।
बेहद कमजोर म्यूजिक
शमशेरा फिल्म के गानों की बात करें तो ऐसा कोई गाना नहीं है जो सिनेमाघरों में आने के बाद फैंस द्वारा याद रखा गया है। जिसे फिल्म का एक वीक पॉइंट माना जा सकता है।
एक्टर रणवीर कपूर की इमेज
रणवीर कपूर इमेज उनकी पहली फिल्म सांवरिया से ही लवर बॉय बाली बन गई है। इसके बाद रॉकस्टार, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी फिल्मों की सफलता ने इस बात को और भी पक्का कर दिया। ऐसे में 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाली फिल्में में यदि उनको डकैत का किरदार मिला है तो सोचिए मूवी का क्या होगा।
केजीएफ 2 से तुलना
रणबीर कपूर के फिल्म शमशेरा के लिए सबसे हानिकारक रहा है kgf2 के साथ उसकी तुलना किया जाना। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस चल रही है कि यदि शमशेरा kg2 से पहले रिलीज हो जाती तो इसके हिट होने की संभावना अधिक होती।
फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी
फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही यह विवादों में छा गई थी। समाज के विशेष वर्ग ने संजय दत्त के लुक और उनके माथे पर लगे टीके को लेकर काफी निराशा जताई। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बॉयकॉट की मुहिम चलाई गई थी।