Home व्यवसाय Zomato, Paytm के साथ इन 7 टेक कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों...

Zomato, Paytm के साथ इन 7 टेक कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का नुकसान

नमस्कार दोस्तों, जोमैटो (Zomato) कंपनी के शेयर पिछले साल नवम्बर के महीने में अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार किया था और तब अब तक इसके वैल्यूएशन करीब 91 हजार करोड रुपए तक की कमी देखी गई है। जोमैटो ही नहीं यहां तक कि पेटीएम जैसी बड़ी कंपनी का मार्केट वैल्युएशन भी अपने पिक पर पहुंचकर करीब 56 हजार करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की है। आइए जानते है उन 7 टेक कंपनी के शेयर के बारे जोकि ताश के पत्तो की तरह गिरे है।

Zomato, Paytm के साथ इन 7 टेक कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का नुकसान |Shares of these 7 tech companies fell with Zomato, Paytm, investors lost 3 lakh crores

Zomato, Paytm के साथ इन 7 टेक कंपनी के शेयर गिरे, निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का नुकसान

पिछले साल से अब तक 7 कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों ने अपनी पीक पर पहुंचने के बाद से अब तक अपने निवेशको का करीब 2.83 लाख करोड़ का नुकसान कराया है। जिनमें से ज्यादातर टेक कंपनी को हाल ही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया है। निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले कंपनी में जोमैटो है जिसके शेयर की कीमत पिछले दो कारोबारी सत्रों में करीब 23 फ़ीसदी से ज्यादा गिरावट आई है।

Zomato Share

जोमैटो के शेयर पिछले साल नवंबर में अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे थी लेकिन उसके बाद से इसके मार्केट वैल्यूएशन मेरे करीब 91,000 करोड़ रूपये की कमी आई है।

Paytm Share

बात अगर पेटीएम (Paytm) के शेयर की करे दो उसकी लिस्टिंग के बाद से लगातार उसके प्राइस में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। फ़िलहाल ये करीब ₹710 के भाव पर कारोबार कर रही है जो इसके आईपीओ (IPO Price) प्राइस 2150 रूपये से करीब दो तिहाई कम है।

Just Dial Share

जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर प्राइस में पिछले साल से अभी तक 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह भी पिछले साल नवंबर के बाद से लगातार गिरता जा रहा है।

Policy Bazaar Share

बात अगर पॉलिसी बाजार के शेयर की करे तो यह फ़िलहाल यह 465 रूपये पर कारोबार कर रहा है, जो इसके आईपीओ प्राइस से करीब 52 फीसदी कम है। वही पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी PB फिटनेस के मार्केट कैप में उनके शिखर के बाद से करीब 44,000 करोड़ रूपये की गिरावट देखी गई है।

मल्टीबैगर कैसे बनी ये कंपनी

आपको बता दे इन सभी कंपनी में से अधिकतर कंपनियों ने पिछले साल अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ शेयर बाजार के पहली बार एंट्री की थी।  इन सभी कम्पनियो ने अपने आप को भविष्य के कारोबार जगत में अपने आप आगुआ कंपनी के रूप में पेश किया जिसके बाद लोगो ने इनके शेयर को खरीद लिया और इनके शेयर प्राइस में अचानक वृद्धि आ गई और यह मल्टीबैगर बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here