नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक (Karnataka) से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है पुलिस को मिली खबर के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की हत्या कर दी है। यह मामला बीती रात का है जब वह बेल्लारी में अपनी पोल्ट्री की दुकान बंद करके वापस घर लौट रहे रहे थे उसी दौरान उन पर हमला किया गया। अज्ञात हमलवरो ने धारदार कुल्हाड़ी से बीजेपी नेता प्रवीण नेतारु (BJP Leader Praveen Nettaru Murder Case) पर हमला किया था जिस हमले के बाद उनकी मौत हो गई। सामने आई तस्वीर में प्रवीण नेतारु का शरीर खून से लथपथ देखा जा सकता है। आइए जानते है पूरा मामला।
BJP Leader Praveen Nettaru Murder Case
कर्नाटक के बेल्लारी (Karnataka Murder Case) से एक बड़ी वारदात सामने आई जहां बीजेपी के युवा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतारु एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। जब वह बीती रात को दुकान बंद करके घर लौट रहे थे उसी दौरान पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने उन पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिस हमले में उनकी मौत हो गई। यह घटना रात के 9 बजे की है। हालांकि पुलिस को अभी तक हत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस हादसे पर अपना दुःख जाता है और कहा है की हमलवारों को जल्द ही हिरासत में लिया जायेगा फ़िलहाल अभी प्रवीण का शव पुट्टुर के सरकारी अस्पताल में रखा गया है।
#WATCH | Karnataka: "We want justice" slogans raised by many BJP workers protesting against the killing of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru.
(Visuals from Bellare & Puttur in Dakshina Kannada) pic.twitter.com/troB6yCjjv
— ANI (@ANI) July 26, 2022
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जाता दुःख
राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेल्लारी (Karnatak CM) में हुए बीजेपी नेता की बेरहमी से की गई हत्या पर अपना दुःख व्यक्त किया है और कहा की ‘इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। प्रवीण की आत्मा को शांति से और भगवन उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।’
केरल रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक से आए थे हत्यारे
मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन अज्ञात हमलावरों ने प्रवीण पर हमला करके उनकी हत्या कर दी वह लोग केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक पर सवार होकर आए थे। माना जा रहा है यह हत्या पिछले दिनों हुए एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या या फिर मस्जिद से जुड़े मामले को लेकर की गई है। क्योकि यह घटना केरल बॉर्डर के नजदीक वाले इलाके की है। फ़िलहाल पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है।