Home राजनीति बीजेपी सांसद का शर्मनाक बयान बोले- जवान तो रोज मरेंगे, कोई देश...

बीजेपी सांसद का शर्मनाक बयान बोले- जवान तो रोज मरेंगे, कोई देश बताओ जहां न मरते हों|

भाजपा के नेता और सांसद ने देश की रक्षा करने वाले जवानो की शहादत पर एक शर्मनाक बयान दिया है| अपने बयान में सांसद महोदय ने कहा की सेना में जवान रोजाना मरते है| उन्होंने कहा की कोई ऐसा देश बता दो जहॉ जवान ना मरते हो| बता दें यह संसद बीजेपी पार्टी से तलूक रखते है और उत्तर प्रदेश लकसभा सीट से चुनकर आए है| जिनका नाम नेपाल सिंह है| जिसने पुलवामा में हुई हमले को लेकर सवाल किए गए थे| बता दें की पुलवामा में कुछ समय पहले ही एक आतंकी हमला हुआ था जिसमे सीआरपीएफ के5 जवान शहीद हो गए थे| बता दें की संसद जी बाद में अपने बयान से पलट गए और उन्होंने अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली| बता दें की इससे पहले कांग्रेस के नेता और सांसद संदीप दीक्षित ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को ‘नाटकीय प्रदर्शन कहा था|

बीजेपी सांसद का शर्मनाक बयान बोले- जवान तो रोज मरेंगे, कोई देश बताओ जहां न मरते हों|

उत्तर प्रदेश से सांसद का चुनाव जीत कर आए बीजेपी के सांसद नेपाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई आतंकी और सुरक्षा बालो के बीच मुठभेड़ और उनमे शहीद हुई जवानो पर शर्मनाक प्रतिक्रिया व्यक्त की है| उन्‍होंने कहा, ‘आर्मी में ये तो रोज मरेंगे। आगे उन्होंने कहा की दुनिया में कोई ऐसा देश बता दो जहाँ आदमी सेना में हो और ना मरा हो| उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की जब गाँव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होता है तो एक ना एक तो घायल होता ही है| कोई ऐसा उपकरण बताइए जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताइए की गोली काम न करे…उसे करवा दें।’

 

 

 


ये भी पढ़े- तीन तलाक: पहले संसद के बाहर की रुकावटें दूर करेगी बीजेपी, अब बुधवार को पेश किया जा सकता है बिल

टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे ग्यारहवें दिन कितनी हुई कमाई?

बयान की सार्वजनिक होने पर, अपनी निन्दा होते देख सांसद अपने बयान से पलट गए और उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली| अपने बयान की सफाई देते हुई संसद ने बोलै की मैंने ऐसा कुछ भी नहीं बोला था| मैंने यह बोला था की वैज्ञानिक इस चीज़ की खोज कर रहे है की गोलीबारी में जवानो को गोली लगे ही नहीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here