दिल्ली में हाईप्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ| इस रैकेट में तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के छात्रों को मादक पदार्थों के पकड़ने में सफलता मिली है| दो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी और एक-एक छात्र जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे है| एक छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है| इन पकड़े गए छात्रों के पास से 1.14 किलोग्राम चरस मिली है| यही नहीं छात्रों के पास से एलएसडी के तीन ब्लॉट पेपर्स बरामद हुए है| बता दें की इस सभी छात्रों को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) गिरफ्तार किया है| सम्बंधित विभाग इस मामले की जाँच में जुटा हुआ है|
एनसीबी ने नए साल से पहले मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थो का दिल्ली विश्ववद्यालय के नार्थ कैंपस और उसके पास के इलाको में जहाँ स्टूडेंट हॉस्टल है के पास होने वाली नए ईयर पार्टी में भेजा जाना था| एनसीबी, दिल्ली जोन ने जिन चार छात्रों को पकड़ा है उनकी पहचान डीयू, जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वालो के रूप में हुई है|
यह तीनों शिक्षण संस्थान राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में शुमार हैं। बता दें की इन छात्रों को एनसीबी ने नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया है।बता दें की इस गिरफ़्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है|
#Visuals Narcotics Control Bureau’s Delhi Unit arrested two students of Delhi University’s Hindu College, one student of JNU & one student of Amity University and seized 1.140 kg of Cannabis and three LSD blot papers. pic.twitter.com/Aq5SCQfkU3
— ANI (@ANI) December 30, 2017
ये भी पढ़े- मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने किया तीन तलाक का समर्थन
फिल्म पद्मावती का नाम बदल कर किया जाएगा रिलीज़, ‘पद्मावत’ होगा नया नाम, घूमर डांस में भी होगा बदलाव|