नमस्कार दोस्तों, हरियाणा में बीते कल नूंह इलाके में खनन माफिया द्वारा डीएसपी को डंपर से कुचलकर हत्या की वारदात सामने आई और अब अगले ही दिन झारखंड की राजधानी रांची में पशु तस्करों द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को को वैन से कुचलने की शर्मनाक घटना सामने आई। खबर के अनुसार झारखण्ड की राजधानी रांची में एक महिला दरोगा को एक पिकअप वैन ने कुचल (Lady Cop Murder In Jharkhand) दिया। मौके पर ही दरोगा की मौत हो गई। इस बेहद शर्मनाक घटना की बीजीपी ने कड़ी निंदा की है और कहा ‘राज्य की क्या दुर्दशा हो गई है।’
Jharkhand Woman Cop Crushed To Death News in Hindi
हरियाणा के नूंह के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी वारदात की घटना सामने आई है। झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए अपराधी आए दिन पुलिस कर्मियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आजा एक महिला दरोगा को एक बहन द्वारा कुचल दिया गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि महिला एसआई सुबह करीब 3 बजे वाहन चेकिंग अभियान पर थी। उसी दौरान उसे सूचना मिली थी एक वैन में गोवंश पशु लेकर आ रहे हैं जिसे रोकने के लिए इशारा किया गया लेकिन पशु तस्कर एसआई को कुचलते हुए फरार हो गया।
Ranchi, Jharkhand | Visuals of the seized vehicle that mowed down woman Sub-Inspector Sandhya Topno during vehicle check last night pic.twitter.com/hoZRxhKglJ
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Who Was Sub-inspector (SI) Sandhya Topno?
घटना में मृत पाई गई महिला दरोगा की पहचान संध्या टोपनो के रूप हुई है। वह इस समय मामला तुपुदाना थाना क्षेत्र एसआई पद पर पदस्थापित थी। वह 2018 बैच की एसआई ऑफिसर थी, जिसका बड़ी बेरहमी से ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई।
HORRIFIC COPS MURDERS
A day after the murder of a #Haryana DSP, another cop has been mowed down in Jharkhand.
A female sub-inspector #SandhyaTopno was killed in the line of duty, during a vehicle check, early this morning. pic.twitter.com/JD1jSJg9e5
— Mirror Now (@MirrorNow) July 20, 2022
अपराधी को खोजने में जुटी पुलिस
साथ ही सुचना की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की पहचान में जुट गए। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान जानने की कोशिश की। मौके पर पकडे गए वहां चालक से भी पूछताछ की की जा रही है। जिस मार्ग पर यह वारदात सामने आई है उस रास्ते से पशु और नशीली वस्तुओं का तस्करी जमकर किया जाता है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजीपी नेता की प्रतिक्रिया
इस शर्मनाक घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड राज्य की क्या दुर्दशा हो गई है, जो अब किसी से छिपी नहीं है।”