Home सुर्खियां मुंबई कमला मिल्स बिल्डिंग में लगी आग, 14 लोगों की मौत, 21...

मुंबई कमला मिल्स बिल्डिंग में लगी आग, 14 लोगों की मौत, 21 घायल, राहत और बचाव का काम जारी|

मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में एक पब में गुरुवार और शुक्रवार के बीच एक भयानक आग लग गई, जिसके कारण 14 लोगो की मौत और 21 लोग घायल होने की खबर है| बीएमसी आपदा नियंत्रण के अधिकारी ने बताया की देर रात 12.30 बजे कमला ट्रैड हाउस में रूफटॉप रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में आग लगने की सूचना मिली| आग ने साथ इ मौजूद एक अन्य पब और रेस्त्रा को भी अपने चपेट में ले लिया| आग को बुझाने के लिए आननफानन में 12 दमकल की गाड़िया घटनालस्थल के लिए रवाना कर दी गई| बता दें किन तक़रीबन सुबह 6.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया|

मुंबई कमला मिल्स बिल्डिंग में लगी आग, 14 लोगों की मौत, 21 घायल, राहत और बचाव का काम जारी|

इस हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोगो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया| दमकल के सुरक्षा कर्मियों ने 10 लोगो को आड़ की चपेट में आने से बचाया| इस हादसे में घायल हुए लोगो को केईएम अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों इलाज के लिए भर्ती करवाया| मुंबई पुलिस ने पब मालिक को तथा अन्य आरोपियों को सुरक्षा में हुई लापरवाही के कारण गिरफ्तार कर लिया| शुरूआती जाँच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने बात कही जा रही है| लेकिन ये तो पुलिस की जाँच के बाद ही पता चल पाएगा की असल में आग लगने की क्या वजह रही|

 

 

 

 


ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे सातवें दिन कितनी हुई कमाई?

भारत ने किया सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का तीसरा सफल परीक्षण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here