Home सुर्खियां Srimathi Death | Kallakurichi School Girl Death News | तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि...

Srimathi Death | Kallakurichi School Girl Death News | तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि में छात्रा की मौत पर बवाल?

नमस्कार दोस्तों, तमिलनाडु में हाल बड़ी हिंसा की घटना सामने आ रही है। तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि में रविवार को एक 12वी की छात्रा की मौत (Kallakurichi School Girl Death) के बाद हिंसा फ़ैल गई, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लोगो से शांति की अपील करते हुए नज़र आए।  पुलिस ने बताया की छात्रा की मौत के बाद कई लोग कल्लाकुरिचि स्कूल (Kallakurichi School) में घुस गए और तोड़ फोड़ करने लगे। प्रदर्शनकारियो ने स्कूल के बसों को भी जला दिया।

Who Was Srimathi Death News in Hindi | Kallakurichi School Girl Death News, Kallakurichi School Name, Srimathi Suicide or Not, Srimathi Death Reason, Class 12 Girl Death, TN school girl suicide

Srimathi Death | Kallakurichi School Girl Death News

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि के पास एक छात्रा की मौत के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियो ने स्कूल पर हमला कर दिया। उन्होंने दोषियों को गिरफ्त्तार करने की मांग करते हुए कई गाड़ियों में आग लगा दी। उन्होंने छात्रा के स्कूल पर भी हमला करते हुए स्कूल के बसों में आग लगा दिया।  पुलिस ने हालत पर काबू पाने के लिए हवा में गोली चलाई  राज्य के डीजीपी शैलेश बाबू ने बताया की प्रदर्शनकारियो पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज  भी करना पड़ा।  वारदात वाले जगह पर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियो को तैनात किया गया है।

शैलेश बाबू ने बताया की पहले लोग शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने हमला शुरू कर दिया।  इसके साथ ही उन्होंने बताया की लड़की के मौत की जाँच सीबी-सीआईडी द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया की स्कूल के पदाधिकारियों को लड़की की मौत में मामले में गगिरफ्तार किया गया है जिसमे 2 पुरुष और एक महिला शामिल है।

Kallakurichi School Name | 13 जुलाई को हुई थी छात्रा की मौत

आपको बता दे यह पूरा मामला 13 जुलाई का है जहा कल्लाकुरिचि से 15 किलोमीटर दूर चिन्नासलेम में एक निजी आवासीय स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की एक छात्रा मृत रूप में पाई गई। यह छात्र छात्रावास की तीसरी मंजिल के कमरे में रहती थी, मन जा रहे है छत्र सबसे ऊपर वाले मंजिल से कूदकर अपन जान दे दी। इसके बाद उसके पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने जिसके बाद पता चला की छात्रा की मौत से पहले उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

परिजनों ने की न्याय की मांग

छात्रा की मौत के बाद उसके परिजन, रिश्तेदार और छात्रा के गांव पेरिवानासालुर के लोग बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन करते हुए नज़र आए। उन्होंने इस मामले की जाँच अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) से कराने को कहा है और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here