Home मनोरंजन Shoorveer Web Series Review In Hindi | देखिये भारतीय सैनिको के शौर्य...

Shoorveer Web Series Review In Hindi | देखिये भारतीय सैनिको के शौर्य और पराक्रम की कहानी

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में डिजिटल प्लेटफार्म यानि ओटीटी सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोगो किसी भी तरह की मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए ओटीटी का सहारा लेते है। ऐसे बदलते समय में भारत के सैनिकों की शौर्य और पराक्रम की कहानी को दिखाने के लिए भी निर्माताओं ने इसका भरपूर उपयोग किया है । जी हां हम बात कर रहे हैं डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई मिलिट्री ड्रामा वेब सीरीज शूरवीर (Shoorveer Webseries Release Date) की । भारत के ऐसे शूरवीरो की कहानी को दिखाता है जो अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मन के घर में घुसकर आग लगा सकते हैं। चाहे दुश्मन देश का हो या फिर विदेश का हो यह नया भारत है जहां कोई भी तूफान आएगा तो उसे सबसे पहले इन 10 भारतीय शूरवीरो का सामना करना होगा। आज के इस लेख में हम आपको शूरवीर वेब सीरीज की कहानी और रिव्यु (Shoorveer Web series Review In Hindi) के बारे में बताने जा रहे है।

Shoorveer Web series Review In Hindi | Watch the story of bravery and might of Indian soldiers Shoorveer Web Series Story Shoorveer Web series Release Date
Shoorveer Web series Review In Hindi | Watch the story of bravery and might of Indian soldiers Shoorveer Web Series Story Shoorveer Web series Release Date

Shoorveer Webseries Release Date

भारतीय सेना के 10 सैनिकों के शौर्य और वीरता की पर आधारित वेब सीरीज शूरवीर 15 जुलाई 2022 को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Shoorveer Webseries Release Date) पर रिलीज हो चुकी है। शूरवीर एक मिलिट्री ड्रामा वेब सीरीज है जिसकी कहानी भारत की एक स्पेशल टास्क फोर्स पर आधारित है।  शूरवीर वेब सीरीज का निर्देशन कनिष्क वर्मा के द्वारा किया गया है। आइए जानते है शूरवीर वेब सीरीज की कहानी और रिव्यु (Shoorveer Web series Review In Hindi)।

Shoorveer Web Series Review In Hindi

एक्शन मिलिट्री थ्रिलर वेब सीरीज शूरवीर की कहानी एकदम नई और ताजा है। इंडिया की तीन बड़ी सेना में से काबिल ऑफिसर को ढूंढ कर एक टीम बनाई गई है जो आज तक कभी किसी वेब सीरीज के माध्यम से नहीं दिखाई गई है। वेब सीरीज को भरपूर एक्शन, इमोशन और देश भक्ति की प्रेरणा के साथ दिखाया गया है जोकि हर भारतीय नागरिक को काफी पसंद आएगा। वेब सीरीज में हर एपिसोड में किरदार की कहानी को इस तरह से दिखाया गया है जो किसी का भी दिल छू सकता है। सीरीज का सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छी नजर आ रही है फ्यूचर मेकर और डायरेक्टर तारीफ के काबिल है।

Shoorveer Web Series Story

शूरवीर वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें देश के 10 शूरवीरो की कहानी दिखाई गई है। ये  शूरवीर अपने देश की आन, बान और शान को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है और हालात चाहे कितने भी बुरे क्यों न हो यह हर वक्त देश की सुरक्षा में लगे रहेंगे। यह वेब सीरीज सभी लोगो को एक बार जरूर देखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here