नमस्कार दोस्तों, बॉलिवुड की कई अभिनेत्री को आपने अभी तक भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार निभाते हुए देखा होगा। लेकिन अब आपको कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म इमरजेंसी में जिस तरह से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार की भूमिका निभाई है वो बहुत ही सराहनीय है। धाक्कड़ फिल्म के बाद एक बार फिर कंगना रनौत पावरफुल किरदार के रूप में नज़र आने वाली है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है। कंगना रनौत ने खुद इस फिल्म इमरजेंसी (Emergency Teaser Out) का लुक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का 1 मिनट 21 सेकंड का टीज़र भी शेयर किया है।
Emergency Teaser Out: पूर्व प्रधानमंत्री के कंगना रनौत का कमाल
कंगना रनौत के निर्देशन में बानी फिल्म इमरजेंसी का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र करीब 1 मिनट 21 सेकंड का है जिसे फैंस दवारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस टीज़र में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जबरदस्त तरीके से भरत की पहली प्रधानमंत्री का किरदार अदा किया है। फिल्म के रिलीज़ हुए टीज़र में कंगना रनौत की झलक को देखकर आपको बिलकुल यकीं नहीं होगा की वह कंगना रनौत ही है। उन्होंने जिस तरह से उनके किरदार को निभाया है ऐसा लग रहा है जैसे वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही हो।
कंगना रनौत ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा
कंगना रनौत ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म इमरजेंसी के टीज़र (Emergency Teaser Out) को शेयर किया है और उन्होंने टीज़र को शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने कहा है की, “पेश है इमरजेंसी का फर्स्ट लुक जिन्हे सर कहा जाता है। दुनिया के इतिहास की सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक के किरदार को निभा रही हूं।”
Emergency Teaser Out: राजनितिक ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’
अपने आगामी फिल्म इमरजेंसी के बारे में चर्चा करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया की यह एक रानीतिक ड्रामा फिल्म है जोकि पूर्व प्रधनमंत्री इंदिरा गांधी की जीवन पर आधारित है। यह फिल्म भारतीय सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में सहायक है।
कंगना खुद कर रही इमरजेंसी का निर्देशन
आपको बता दे अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी का निर्देशन कंगना रनौत खुद ही कर रही है। फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। कंगना रनोट के अलावा इस फिल्म में आपको अभिनेता अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े आदि भी अहम भूमिका में वाले है। यह फिल्म इमरजेंसी पर आधारित है।