Home सुर्खियां UP Ayodhya Murder in Temple Video | मंदिर में सो रहे युवक...

UP Ayodhya Murder in Temple Video | मंदिर में सो रहे युवक की हत्या, अधिक गर्मी कि वजह से मंदिर मे सो गया था युवक

नमस्कार दोस्तों, लगातार देश के कई इलाकों से हत्या कि खबर सामने आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्हें दो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर दिए गए बयान की वजह से कर दी। मंदिर जिसे भगवान का घर कहा जाता है क्या हो यदि उसमें ही सोने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी जाए तो ऐसी ही एक घटना अयोध्या से सामने आई है जहां रात में अधिक गर्मी की वजह मंदिर में सो रहे हैं एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई।

Amravati Chemist Murder Case CCTV Viral Video Watch | अमरावती हत्याकांड की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल!

UP Ayodhya Murder in Temple Video Viral on Social Media, Ayodhya Murder Murder Case Viral Video, Hindu Boy Murder in Uttar Pradesh Hanuman Temple News in Hindi
UP Ayodhya Murder in Temple Video

UP Ayodhya Murder in Temple Video

देशभर में लगातार टारगेट किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इसकी शुरुआत टेलर कन्हैया लाल की हत्या से हुई जहां पर दो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने चाकू से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद राजस्थान के पलवल में रहने वाले विक्की भारद्वाज की भी एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई और अब अयोध्या के एक गांव से खबर सामने आई है जहां मंदिर में सो रहे एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। आपको बता दे युवक अपने ननिहाल आया हुआ था और अत्यधिक गर्मी के कारण वह मंदिर पर सो गया था। यह घटना अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना के अंतर्गत बुआ पुर देवगांव में मौजूद हनुमान मंदिर की है। मृतक युवक की पहचान पंकज शुक्ला के रूप में की गई है जिसकी उम्र 35 वर्ष है।

Bollywood Celebrities Reaction To Udaipur Murder Case | उदयपुर हत्याकांड पर बॉलीवुड में आक्रोश, टेलर कन्हैयालाल के इंसाफ के लिए उठी आवाज!

Ayodhya Murder Case

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अमेठी जिले के अंगूरी थाना क्षेत्र के शिवरतन गंज गांव का निवासी था। मृतक युवक पंकज शुक्ला 2 दिन पहले ही कुमारगंज के बुआ पुर देवगांव में अपने ननिहाल श्याम नारायण मिश्रा के यहां आया हुआ था। बीते शनिवार को अत्यधिक गर्मी होने के कारण देर रात युवक मंदिर में सोने के लिए चला गया जहां देर रात कुछ अनजान लोगों ने युवक पर हथियार से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। सुबह जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी सत्येंद्र गुलशन नाथ त्रिपाठी का बयान

क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सत्येंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी ने कहां की मृतक पंकज शुक्ला अपने ननिहाल में रह रहा था उसके गले पर कटा हुआ निशान पाया गया है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here