जयराम ठाकुर हिमाचल नए मुखयमंत्री के तौर पर आज बुधवार (27 दिसंबर) को शिमला में शपथ लेने जा रहे है| जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एएनआई से बातचीत में कहा की हिमाचल के लोगो ने हमारी पार्टी में विश्वास दिखाया है, हम उनकी उम्मीदों पर शतप्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगे| मुझे बहुत खुशी होती अगर मेरे पिता इस अवसर पर मेरे साथ होते तो, पिछले साल पिताजी हमे अलविदा कह गए| माँ अभी अस्वस्थ है, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा| जयराम ठाकुर के साथ महेन्द्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, राम लाल मार्कंड, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह और राजीव सहजल भी शपथ लेंगे| बीजेपी के एक नेता ने बताया की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे|
बता दें कुछ समय पहले हुए हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेका था| बीजेपी ने लगभग दो-तिहाई बहुमत सीटें जीती| बीजेपी ने 44 तथा कांग्रेस ने 21 सीटों पर विजय प्राप्त की|
हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे जयराम ठाकुर| केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर आधिकारिक रूप से किया हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान| बता दें की कुछ समय पहले हुई हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हर जाने के बाद बीजेपी के विधायकों ने अपने विधायक दल के रूप में जयराम ठाकुर को चुना है| बीजेपी की विधायक दल की बैठक से ठीक एक दिन पहले प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की रेस से बाहर बताया था|
Shimla: Virender Kanwar and Vikram Singh take oath as cabinet ministers of Himachal Pradesh government pic.twitter.com/Dgbqg012XV
— ANI (@ANI) December 27, 2017
PM Narendra Modi and BJP President Amit Shah with Himachal Pradesh CM #JaiRamThakur, in Shimla pic.twitter.com/nTkAzhaaiC
— ANI (@ANI) December 27, 2017
ये भी पढ़े- उतर प्रदेश के उन्नाव में डॉक्टर ने किया टॉर्च जलाकर लोगो की आँखों का ऑपरेशन
टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे पांचवें दिन कितनी हुई कमाई?
फ्लिपकार्ट पर बिक रहे हैं इस ब्रैंड के नकली जूते, कंपनी ने किया केस|
बता दें की जयराम ठाकुर पांच बार विधायक रह चुके है, यही वजह है की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा खेमे में मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक माने जा रहे थे| नवनिर्वाचित विधायकों में आम सहमति नहीं बनने के कारन शनिवार को दोनो केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार विमर्श करने के लिए वापिस दिल्ली लौटा| आपको बता दें की केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर शिमला गए थे| बीजेपी के सूत्रों से पता चला है की जयराम ठाकुर का नाम हिमाचल के सीएम पद की रेस में सबसे आगे थे, जेपी नड्डा का नाम भी इस रेस में लिया जा रहा था|