नमस्कार दोस्तों आर माधवन की स्टार फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry – The Nambi Effect) आज यानी 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का (Box Office Collection Day 1) अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है। आपको बता दें या फिल्म इसरो के साइंटिस्ट नांबी नारायणन की कहानी दिखाई गई है। आर माधवन ने इस फिल्म मेंनांबी नारायणन का रोल अदा किया है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection Day 1) कर सकती है।
Rocketry-The Nambi Effect Release Date
पिछले महीने जून की तरह जुलाई का महीना भी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। जुलाई की 1 तारीख को ही बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट मे अपने निर्देशन का डेब्यू करने जा रहे हैं। आपको बता दिया फिल्म भारतीय सुरों के एक वैज्ञानिक नंबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें एक जासूसी के आरोप में फंसा दिया गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ आज बॉलीवुड के एक्टर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम भी सिनेमाघरों रिलीज कर दी गई है। आइए जानते हैं आर राघवन की फिल्म के पहले दिन की कमाई (Box Office Collection Day 1) के बारे में।
Rocketry-The Nambi Effect Box Office Collection & Kamai RocketryDay 1
रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 एंटर आर राघवन द्वारा निर्देशित फिल्मरॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 4 से 5 करोड़ तक की कमाई करता हुआ दिख रहा है। पहले देना इस फिल्म की कमाई थोड़ी कम नजर आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकता है और यह कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाला है।
सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ भारत के एक वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक के साथ हुए अन्याय को दिखाता है। फिल्म में शाहरुख खान नांबी नारायणन का इंटरव्यू लेते हुए दिखेंगे इसे इंटरव्यू के जरिए फिल्म आगे की ओर बढ़ती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने वाला रॉकेट उन्होंने बनाया। इसके बाद उन पर देशद्रोही होने का दाग लगाया जाता है और पुलिस की तरफ से यातनाएं दी जाती है। उन पर रॉकेट साइंस तक नीचे बेचने का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जाता है। फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।