तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत पर अभी भी विवाद जारी है| वही इसी बीच जयललिता के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव से एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक वीडियो जारी कर दिया है| जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर देखा जा रहा है| इस वीडियो में जयललिता अस्पताल बेड पर बीमार अवस्था में लेटी हुई टीवी चैनल देखती हुई पाई गई| आपको बता दें की एआईएडीएमके के एक गुट ने जयललिता की मौत में साजिश करार दिया है|
अपोलो अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था की जयललिता को बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था| वही दूसरी ओर पार्टी के पन्नीरसेल्वम खेमे और विपक्षी पार्टी डीएमके जयललिता की मौत में होने की बात कर रहे है| इस सब आरोपों का के का जवाब देने की लिए टीटीवी दिनाकरन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्पताल में जयललिता का शूट किया हुआ विडियो जारी किया|
TTV releases Jaya hospital video ahead of RK Nagar bypolls #JayaHospitalVideo | Accessed EXCLUSIVELY by @Ahmedshabbir20 pic.twitter.com/IV8xV6QkWY
— TIMES NOW (@TimesNow) December 20, 2017
टीटीवी दिनकरन समर्थक पी.वेत्रिवेल ने उन आरोपों को सिरे से नकार दिया, जिसमें ये कहा जा रहा है कि जयललिता से अस्पताल में कोई नहीं मिला। ये बात बिल्कुल ही गलत कही जा रही है की जयललिता से अस्पताल में कोई नहीं मिला, ये वीडियो इस बात का जीता जागता सबूत है| हमने इस वीडियो को जारी करने से पहले काफी दिनों तक इंतजार किया| जाँच समिति ने हमे अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया है| हां अगर हमे कोई समन मिलता है तो हम उन्हें सबूत देंगे|
ये भी देखे- अगले महीने से दिल्ली होगी और भी ज्यादा सुरक्षित, ब्राजील के AI कैमरे से रखी जाएँगी नज़र|
आपको बता दें की कल यानिकी 21 दिसम्बर को RK नगर विधानसभा शेत्र जो जयललिता के निधन के बाद से खाली है, उस सीट पर कल मतदान किया जाएगा| ऐसे में जाया से जुडी विडियो का जारी होना किसी बड़े विवाद को जन्म दे सकता है|