सोशल मीडिया में आज कल एक वीडियो खूब देखे जा रहा है| इस वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी का एक नेता स्कूल के अंदर घूस कर एक महिला टीचर को पीट रहा है| ये घटना कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु के एक स्कूल की बताई जा रही है| न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जिसका नाम रामकृष्णप्पा है, जो भारतीय जनता पार्टी का स्थानीय नेता बताया जा रहा है| ये घटना उत्तरी बैंगलुरु के सिंगनयकनहल्ली की है| ये घटना कल सोमवार 18 दिसंबर की है|
बता दें की रामकृष्णप्पा ने इस महिला स्कूल टीचर को पैसो का कर्जा दिया था, जिसका उचित ब्याज न मिलने से रामकृष्णप्पा नाराज था| सोमवार को जब वह स्कूल पहुँचा और स्कूल की प्रिसिपल से उलझ गया| रामकृष्णप्पा इतने गुस्से में था की उसने आशा पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए| व्यक्ति यही नहीं रुका उसने बैल्ट जैसी किस चीज से भी महिला पर वॉर किया| ये पूरी घटना वहाँ लगे कैमरे में कैद हो गई|
In a shocking incident, BJP leader Ramakrishnappa caught on tape assaulting a headmistress of a private school in Bengaluru pic.twitter.com/8ULy08k1jx
— TIMES NOW (@TimesNow) December 19, 2017
पुलिस ने बताया की महिला जिसका नाम आशा है, ने रामकृष्णप्पा से 70 हजार रुपए का कर्ज लिया था, पर समय पर ब्याज ना मिलने से रामकृष्णप्पा खफा था और उसने इसी वजह से महिला पर हिंसक वॉर किया| पीड़ित महिला ने रामकृष्णप्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है|
ये भी पढ़े- स्टेडियम में हजारो की संख्या के सामने गोली चला कर दी मौत की सजा, विडियो हुआ वायरल|
आरोपी रामकृष्णप्पा फरार है, जिसे पुलिस ढूंढ रही है| बता दें की रामकृष्णप्पा बीजेपी का नेता है और उसका बेटा जनार्धन येलहंका में बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है। पुलिस ने जनार्धन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर, रामकृष्णप्पा के बारे जानकारी इकठा की| बता दें की पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है|