चीन ने इस बार लोगो को अपराध करने से रोकने के लिए एक नया तरीका इजात किया है| बता दें की चीन में दस अपराधियों को मौत की सजा दी गई| स्टेडियम में इन अपराधियों को खुलेआम जनता के बीचो बीच गोली मर दी गई| जिस समय आपराधियो को सजा दी गई उस समय स्टेडियम में हजारो की संख्या में लोग इकठा थे| अधिकारियों ने भीड़ को इकठा करने के लिए बाकायदा एक नोटिस भी जारी किया गया था| इस नोटिस में लोगो को आने और सजा के मंजर को देखने को कहा गया था| उधर चीनी मीडिया ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की इस प्रकार से किसी को सजा देना अमानवीय और अपमानजनक है। स्टेडियम में मौजूद लोगो में से कुछ ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है|
बता दें की ये घटना के ग्वांगडोंग प्रांत के ल्यूफेंग की बताई जा रही है| शनिवार को अदालत ने दस अपराधियों को मौत की सजा सुनाई थी, जिस दस लोगो को सजा सुनाई गई थी, उनमे से सात ड्रग डीलर थे| वही बाकि तीन पर हत्या और चोरी का इल्जाम था| सुबह 9:30 बजे इन अपराधियों को एक-एक कर पुलिस की वैन से स्टेडियम में लाया गया| फिर एक लाइन में इन्हे खड़ा कर दिया गया| एक-एक कर इन दसो अपराधियों का नाम पुकारा गया और उन्हें गोली मार दी गई| आपको बता दें की इस पूरी घटना को भारी भीड़ को इकठा कर अंजाम दिया गया| जिसमे बच्चे भी मौजूद रहे|
सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है की इस बारे में 12 दिसंबर एक नोटिस भी जारी किया गया था| नोटिस के माध्यम से लोगो को कहा गया था, की वे आए और स्टेडियम में अपराधियों को सजा मिलते हुए देखे| स्थानीय प्रशासन लोगो ने इस प्रकार के कदम से अपराध में कमी की बात कही है| नीचे इस वीडियो में देखे किस प्रकार अपराधियों को सजा दी गई|