गुरुवार को ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से कैमरे से लैस एक ड्रोन उड़ाने को लेकर रूस की दो महिलाओ समेत 4 रुसी नागरिको को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया| इन चारो लोग ने सिंहद्वार पुलिस थाने के पास राधा बल्लभ मठ के छत से इस ड्रोन को उड़ाया| पुलिस ने ड्रोन में से डिफिनिशन कैमरा व एक मेमोरी कार्ड को जब्त किया| पुलिस की शुरूआती जाँच से पता चला है की ये चारो लोग रूस के रहने वाले है, और इस्कॉन के भक्त हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी 7 दिसंबर से पुरी में मौजूद है|
हिरासत में लिए गए चारो लोगो ने बताया की उन्होंने ड्रोन को जगनाथ मंदिर के उपर से इसलिए उड़ाया ताकि भविष्य में जगनाथ मंदिर में आने वाले भक्तो को मंदिर के बारे में सही जानकारी मिल सके| ये लोग खुद भी मंदिर के दर्शन और परिक्रमा करने आए है| आपको बता दें की सरकार ने मंदिर व उसके आसपास नो फ्लाई जोन घोषित किया हुआ है| जिसका मतलब यह है की मंदिर व उसके आस पास के इलाके में कोई ड्रोन या हवाई जहाज मंदिर के ऊपर से नहीं गुजर सकता| अगर कोई भी ड्रोन या उससे मिलती जुलती कोई भी चीज मंदिर के ऊपर से उड़ती पाई गई तो उसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर उसे उड़ने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी| साल 2014 में एक क्वाडकोप्टर ने मंदिर के ऊपर से उड़न भरकर मंदिर का एक एरियल वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया और वह खूब शेयर भी किया गया था| जिसे बाद में सोशल मीडिया से हटा दिया गया था|
आपको बता दें की जगनाथ मंदिर के पास नो फ्लाइंग जोन घोषित मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार द्वारा किया गया है| मंदिर में रोजाना हजारो भक्त दर्शन के लिए आते है ऐसे में भक्तो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया|