नमस्कार दोस्तों, दक्षिण कोरिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण कोरिया के चेओंगजू शहर के एक प्रसूति अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई, लेकिन ग्रिमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, अस्पताल के उच्च अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। दक्षिण कोरिया की स्थानी मीडिया योनहाप समाचार एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि सियोल से 110 किलोमीटर दक्षिण में चेओंगजू में 7 मंजिला इमारत में मरीजों, बच्चों और चिकित्साकर्मियों सहित कुल 38 लोग मौजूद थे, जब सुबह 10.09 बजे आग लगी।
दक्षिण कोरिया के प्रसूति अस्पताल में लगी आग
दमकल विभाग और अस्पताल के कर्मचारियों की सहायता से अस्पताल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अस्पताल में 16 ऐसे मरीज मौजूद थे, जिन्हे इस हादसे के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें दूसरे हस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन अच्छी खबर यह है की कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है, सभी पूर्ण पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
आग लगने का कारण ?
शुरुआती जांच में सामने आया है की आग इमारत के पार्किं ग क्षेत्र में पहले बेसमेंट स्तर पर शुरू हुई और ऊपर की ओर फैल गई। प्रसूति अस्पताल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए कुल 25 दमकल की गाड़ियां लगी, और 60 अग्निशमन कर्मियों ने अस्पताल के लोगों के साथ मिलकर बच्चों और चिकित्साकर्मियों सहित कुल 38 लोग को से सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में जान तो किसी की नहीं गई है, लेकिन नुकसान कितना हुआ है ? अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इस हादसे का जिम्मेदार कौन है ? और कौन नहीं ? अभी काफी कुछ सामने आना बाकि है, अगर समय रहते है चीजे नहीं होती तो कई लोगो की जान जा सकती थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।