नमस्कार दोस्तों पुणे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ओला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को आप की लपटों में झुलसते हुए देखा गया है। कंपनी ने घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Ola S1 Pro Electric Scooter Catches Fire in Pune
ओला कैब जो कि घर पहुंचाने के लिए देश की आज एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है। इन्होंने 2020 की शुरुआत में ई वाहन डोमिन में कदम रखा। इनका पहला उत्पाद एक स्कूटर है जिसे ओला एस 1 और ओला एस 1 प्रो के रूप में पेश किया गया। दिसंबर 2021 में ग्राहकों को यह सर्विस मिलने लगी।
महाराष्ट्र के पुणे के लोहेगांव इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर एक ओला एस1 प्रो में आग लगती है। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने आप आग पकड़ लेती है। एक प्रत्यक्षदर्शी जब्बार सिंह पुरोहित ने कहा कि हमारी कमर्शियल दुकान मुख्य सड़क पर है जहां पर है यहां ओला बाइक खड़ी हुई थी।
Ola scooter in flames highlights safety issues with batteries. NMC cells more prone to ‘Thermal Runaway’ or spontaneous fires than LFP cells. @OlaElectric must investigate & give us answers. Thank God no one injured and # burnol not needed! pic.twitter.com/kupn2fANTP
— Hormazd Sorabjee (@hormazdsorabjee) March 26, 2022
पुणे में ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग?
शुरू शुरू में धुंआ निकलने लगा लेकिन चंद ही मिनट में पूरे स्कूटर में आग लग गई। हर जगह शोरगुल मच गया था लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई बाइक के पास जाने की। सोसाइटी वॉचमैन ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पुणे में इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम से Pawan Dahinje एक प्रबंधक ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक बाइक की टेक्नोलॉजी भारतीय समुदाय के लिए नई है। इसी बात को लेकर लगातार रिसर्च चल रही है और और अच्छा बनाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में जो घटना हुई है उसको देखते हुए हमारी टीम के लिए एक चैलेंज है की ग्राहक की सुरक्षा के लिए और इंतजाम किया जाए।
WATCH | Ola S1 pro electric scooter catches fire in Pune, company says will take appropriate action #OlaElectric #OlaS1 #Pune #EV #electricvehicle @OlaElectric @Olacabs pic.twitter.com/xaJ5zsBgYQ
— ET NOW (@ETNOWlive) March 26, 2022
इस प्रकार की घटनाएं हमारे कंपनी के लिए कई प्रकार के सवाल उठाती हैं। लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक बाइक की सेल लगातार बढ़ती जा रही है। पुणे का जो वीडियो वायरल हुआ है उसको देखने के बाद ओला कंपनी वालों ने यह बयान दिया है कि हमारी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है और कृपया करके तब तक हमारे पास नहीं आए और किसी भी प्रकार का कदम नहीं बढ़ाया जाए। हमारी हिंदी वेबसाइट पर आप सभी के लिए ये दिन इसी प्रकार का वायरल वीडियो लेकर आते रहते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि इसमें सुधार कैसे किया जाए और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।