नमस्कार दोस्तों, आंध्र प्रदेश से एक बहुत ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शनिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक बस गहरी खाई में जा गिरी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है, लगभग 43 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ है?
Andhra Pradesh Bus Accident | Chittoor Tirupati Bus Accident
तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मुताबिक, इस बस एक्सटेंड (Bus Accident) कारण कुछ नहीं बल्कि चालक की लापरवाही है, जिसके चलते 7 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि जिस दौरान हादसा हुआ जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई। बता दे की जिस खाई में यह बस गिरी वह तकरीबन 50 फीट गहरी है, इतनी गहराई होने के कारण और रात का समय होने के चलते बचाओ अभियान में दमकल विभाग की टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Visuals from the ghastly accident spot at #Bakarapet ghat in #Chittoor district. Eight killed and more than 40 injured as bus plunges into gorge #Saturday late night @NewIndianXpress pic.twitter.com/jKNETCyMr5
— TNIE Andhra Pradesh (@xpressandhra) March 27, 2022
50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, हादसे में 7 लोगों की मौत 45 घायल, जाने किस की थी गलती ?
दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी साझा की बचाव अभियान सुबह तक जारी रखा गया, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, और डेड बॉडी को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा था, बस में सभी बाराती सवार थे। बता दें कि बारातियों से भरी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर की तरफ जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद घायलों पुलिस को सूचित किया और साथ ही साथ अपने परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी, शुरुआती जांच में यही निकल कर सामने आ रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है, लेकिन पुलिस हर एक एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
7 people lost their lives and 45 others injured following a Bus Accident in Andhra Pradesh's Chittoor. The incident reportedly took place due to negligent driving following which the bus plunged into a valley. pic.twitter.com/4n8VYdxjww
— Manish Mehrotra (@About_Manish) March 27, 2022