टाटा आईपीएल 2022 की शुरुआत आज यानी कि 26 मार्च से हो रही है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव किया जाएगा। आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मे खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही जियो, एयरटेल और वोडाफोन मैच देखने वाले प्रशंसकों के लिए कुछ नए प्लान लेकर आए हैं।
Watch IPL 2022 for Free Recharge With Cheap Plan for Jio, VI, Airtel
उस प्लान में डिज्नी हॉट स्टार सब्सक्रिप्शन के साथ साथ अनलिमिटेड डेटा फ्री कालिंग SMS और अन्य सुविधाएं दी जाएगी। 279 रुपये पर भी जिओ फाइबर यूज़र्स आईपीएल का लुफ्त ले सकते हैं। चलिए जान लेते हैं बेहतरीन प्लान के बारे में।
Jio के Disney+ Hotstar वाला सस्ता पैक
अगर आप भी आईपीएल को फ्री देखना चाहते हैं तो आप जिओ के 499 वाले प्लान को ट्राय कर सकते हैं। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल यूज़र्स के लिए सबसे सस्ता प्लान है। क्रिकेट पैक के साथ साथ इसमें यूज़र्स को हर दिन 2 जीबी हर दिन अनलिमिटेड डेटा फ्री कालिंग, 100 sms हर दिन 28 दिनों के लिए मिलता है। इसके साथ में जियो टीवी, जियो सिनेमा व जियो मार्ट खरीदारी पर 20 प्रतिशत की छूट मिलती है।
Disney+ Hotstar के साथ मे जिओ यूज़र्स को 4 प्लान मिलते हैं जो कि रोजाना 2 जीबी डेटा देते हैं।
- 28 दिनों के लिए 499 रुपये वाला प्लान
- 56 दिनों के लिए 799 रुपये वाला प्लान
- 84 दिनों के लिए 1067 रुपये वाला प्लान
- 365 दिनों के लिए 3119 रुपये वाला प्लान
Airtel का सस्ता पैक
भारतीय एयरटेल कंपनी 499 रुपये में 28 दिनों के लिए
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ मे रिचार्ज प्लान की पेशकश करती है। इसमें 2 जीबी डेटा, 100 sms, अनलिमिटेड कालिंग दी जा रही है। इसके साथ मे एयरटेल 30 दिनों तक अमेज़न प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल पेश कर रहा है। इसके साथ मे 3 महीने का अपोलो 24|7 सर्कल, शो अकादमी में एक मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, फ़ास्ट टैग पर 100 रुपये का कैश बैक और हैलो ट्यून्स और विंक संगीत दे रहा है।
VI का 499 रुपये वाला प्लान
इस प्रकार वोडाफोन आईडिया ने भी 499 में समान रिचार्ज प्लान प्रस्तुत किया है। 499 में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कालिंग, फ्री 100 sms, 2 जीबी डेटा हर दिन 28 दिनों के लिए दिया जाएगा। बताना चाहते हैं कि Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन जियो, वीआई और एयरटेल यूजर्स के लिए 1 के लिए मिलेगा। आपका क्या कहना है जानकारी के बारे में अच्छी लगी है तो कमेंट करे।