नमस्कार दोस्तों आखिरकार वह दिन आ चुका है जब एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR सिनेमाघरों में उतरेगी। कुछ ही घंटों का इंतजार है और इसके बाद राजामौली का बड़े पर्दे पर 5 साल पुराना वनवास समाप्त होने वाला है।
ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka हैशटैग क्यू ट्रेंड कर रहा है ?, लोगो की क्या मांग है ?
RRR Movie Full Star Cast Details in Hindi
2017 में बनी बाहुबली 2 के बाद राज मौली सिर्फ और सिर्फ RRR पर काम कर रहे थे। कोरोनावायरस के चलते हुए कई बार फिल्म की मेकिंग और रिलीज डेट प्रभावित हुए थे। बताना चाहते हैं कि कल यानी कि 25 मार्च को RRR सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Star Cast
Roudram Ranam Rudhiram यानी कि RRR मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनाई गई फिल्म है। दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ साथ हिंदी भाषा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है। हिंदी बेल्ट में फ़िल्म को लेकर निर्माताओं के संजीदगी की मिसाल है वे सिटी टूर।
Jr NTR … Komaram Bheem
Ram Charan … Alluri Sitarama Raju
Alia Bhatt … Sita
Ajay Devgn …
Shriya Saran … Sarojini
Daisy Edgar-Jones …
Ray Stevenson … Scott
Alison Doody … Lady Scott
Olivia Morris … Jennifer
Varun Buddhadev … Young Alluri Sitarama Raju
फिल्म के बारे में बात करे तो RRR एक पीरियड फ़िल्म है इसकी कहानी बीसवी सदी के आरम्भ में सेट की गई थी। RRR शूटिंग के समय ब्रिटिश काल दिखाने के लिए रामोजी फिल्मसिटी में विशाल और भव्य सेट का निर्माण किया गया था। फ़िल्म का बजट 350 से 400 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है।
कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है जिसके बारे में अब आपको बताने वाले हैं। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 2 स्वतंत्र सेनानियों के संघर्ष दिखाया गया है। 2 स्वतंत्र सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू है। एनटीआर जूनियर और राम चरण मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में आप इन दोनों किरदारों को देख चुके हैं।
जहाँ एक भारतीय सेनानी आदिवासी समुदाय से निकले थे वही दूसरे को ब्रिटिश सरकार में पुलिस अफसर दिखाया गया है। जो बाद में आजादी की लड़ाई में भीम का साथी बनता है। आप सभी को कलाकार के बारे में जानकारी दी गयी कास्ट के बारे में भी बताया गया है। बात कर लेते हैं कि ट्रेलर कितना ज्यादा धमाकेदार है।
ट्रेलर काफी ज्यादा शानदार है जिसमे शुरू में ब्रिटिश साम्राज्य दिखाया गया है। वही दूसरी तरफ आदिवासी सेनानियो की झलक के साथ साथ जबरस्त ग्राफ़िक का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर को अब तक 5 करोड़ तक देखा गया है। साथ मे दो दोस्त की दोस्ती के बारे में दर्शाया गया है। ये तो आप सभी जानते हैं कि फ़िल्म में आलिया भट्ट को भी लिया गया है। इससे पहले भी आलिया भट्ट गंगूबाई में काम कर चुकी है। जिनके काम को काफी ज्यादा निहारा गया था। लेकिन एक बार फिर से आपके पसंदीदा कलाकार लौट कर आने वाले हैं।
Triple- R (RRR) Movie Latest Updates in Hindi: ट्रिपल आर फिल्म की शूटिंग हो रही है यहां, देखे Video