नमसकर दोस्तों, आज सुबह से ही ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, तो चलिए जानते हैं आखिरकार यह हेस्टैक टि्वटर पर क्यू ट्रेंड हो रहा है और इसके पीछे लोगो का क्या मकसद है। जैसा कि आप सभी को मालूम है काफी लंबे समय से ‘बाहुबली’ डायरेक्टर राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर‘ काफी सुर्खियों में बनी हुई है, वैसे तो फिल्म को दूसरे लॉकडाउन के बीच ही रिलीज़ किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बड़ा दिया गया है, फिल्म 25 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले #BoycottRRRinKarnataka हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। इसके पीछे का कारण जानते है।
Why is the hashtag #BoycottRRRinKarnataka trending on Twitter?
कर्नाटक के लोगो फिल्म के कन्नड़ वर्जन (Kannada Version) को कम तरजीह देने के लिए एसएस राजामौली और ‘आरआरआर’ की टीम से बेहद नाखुश हैं, पूरे कर्नाटक में, ‘आरआरआर’ के कन्नड़ वर्जन को कम संख्या में शो अलॉट किए गए हैं, जिसके चलते लोग बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे है, और अपना गुस्सा ट्वीटर पर जाहिर कर रहे है, जिसके लिए वह #BoycottRRRinKarnataka हैशटैग का प्रयोग कर रहे है। बता दे की “RRR” फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है, काफी लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म को आखिरकार रिलीज किया जा रहा है।
RRR Movie Review
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की RRR तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक पीरियड का वॉर ड्रामा है, जिसका बज़्ज़ काफी बना हुआ है। फिल्म में आपकराम चरण, अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिकाो में देखने को मिलने वाले है। फिल्म के बजट की बात करे फिल्म 450 करोड़ रुपये में बन कर त्यार हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है, ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा, आप फिल्म को देखने जा रहे हैं या फिर नहीं अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, फिल्म के अपकमिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।