नमस्कार दोस्तों दिल्ली में नगर निगम चुनाव नज़दीक हैं। चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने में जुट गई है। उन सभी के बीच में एक ताजा नाम आम आदमी पार्टी का सामने आ रहा है। इस पार्टी ने प्रचार का ऐसा तरीका अपनाया है जो कि आज तक किसी और पार्टी ने नहीं अपनाया होगा।
AAP Councillor Haseeb Ul Hasan Shastri Nagar Viral Video
पूर्वी दिल्ली के शास्त्री नगर क्षेत्र में पार्षद हसीब उल हसन अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। यहां पर उन्होंने एक नाले को कूड़े से भरा हुआ देखा था। इसमें से बुरी तरीके से बदबू आ रही थी। आमतौर पर सफाई के लिए कर्मचारियों की मदद ली जाती है लेकिन पार्षद ने जो कुछ भी किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Haseeb Ul Hasan Viral Video
इन्होंने सफाई के लिए कर्मचारियों की मदद नहीं ली। उन्होंने नाले में खुद ही छलांग लगा दी और सफाई करना शुरू कर दिए। बाहर निकलने पर स्थानीय लोगों ने उनकी जय-जयकार करि। लोगों ने तारीफ करने के साथ-साथ खुद दूध से उन्हें नहलाकर नायक फिल्म की तरह उनकी कालिक हटाई।
Drama peaks as #MCDElections2022 come closer, #AAP corporator turns Anil Kapoor from Bollywood movie Nayak.
AAP corporator Hasib Al Hassan Jumps into a drain in East Delhi to clean it, takes a milk bath later. 😂😂 pic.twitter.com/COU0F09pDD
— ˥¡HOW ∀ᴚʇOH˥∀W🇮🇳 मोहिल मल्होत्रा🇮🇳 (@TRULYMM8) March 22, 2022
प्रचार के लिए AAP नेता ने लगा दी नाले में छलांग
असल जिंदगी में शायद ही ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है। वायरल हो रही 30 सेकंड की वीडियो में आप देख सकते हैं की किस प्रकार जय-जयकार की जा रही है। इस दौरान शहर के तीनों निगमों पर काबिज भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई। बीते मंगलवार को तीनो नगर निगम को विलय के लिए एकीकरण विधेयक को मंजूरी दे दी गई।
इस फैसले को मंगलवार को प्रधानमंत्री के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट के बैठक में मंजूरी दे दी गई। वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है जिसमे देख सकते हैं कि किस प्रकार हसीब उल हसन को दूध से नहलाया जा रहा है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस प्रकार शख्स के लिए जय जय कार लगाई जा रही है।
लेकिन वीडियो देखने वालो ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि अगर यही दूध किसी गरीब आदमी को पिलाया जाता है तो कितना अच्छा काम होता। लोगों ने कहा कि दूध से नहलाने से अच्छा था पानी से नहला देते। यह दूध किसी गरीब आदमी के काम आ जाता। दर्शकों ने वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। आपका वीडियो के बारे में और हमारी खबर के बारे में क्या कुछ कहना है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकता है। हमारी खबर को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।