जय श्री राम दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है देश में होली और शबे बरात का त्यौहार एक साथ मनाया गया, देश जिस भाईचारे की बात की जा रही थी, और उम्मीद की जा रही थी यह भाईचारा हमे आगे भी देखने को मिलेगा। लेकिन किसी ने सही कहा है कि कु*&$ की दुम कभी सीधी नहीं होती, इन अराजक तत्व को चैन और अम्न बिल्कुल भी बर्दाश नहीं है। यह घटना सीधे तौर पर हिंदू आस्था पर हमला करती है। कुछ अराजक तत्व या यु कहे कट्टरपंथी और देहाती मानसिकता रखने वाले लोग देश में शांति बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन अब इन लोगो ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जो किसी भी तरह से माफ़ी के लायक नहीं है।
शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi
Bahlolpur Sector 63A Noida Shiv Mandir Viral Video | ‘बेशर्मी का नंगा नाच’, शिवलिंग तोड़ी और चढ़ाया मांस?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाँव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नॉएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मांस चढ़ाया और मूर्तियों को तोड़कर बेशर्मी का नंगा नाँच किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शिवलिंग को तोड़ दिया गया है, आसपास देखा जा सकता है कि खून पड़ा हुआ है, और मंदिर में रखी सभी चीजें अस्तव्यस्त हो रखी है।
आज कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गाँव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नॉएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मांस चढ़ाया और मूर्तियों को तोड़कर बेशर्मी का नंगा नाँच किया,सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है मन्दिर पर हज़ारों लोग मौजूद हैं व तनाव की स्थिति है @ANI @ABPNews @BBCWorld @aajtak pic.twitter.com/MjtPViKJRD
— Omveer Yadav (@OmveerYadavINC) March 21, 2022
कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है, वह अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते है और वीडियो शेयर कर के लिखते हैं “आज कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गाँव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नॉएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मांस चढ़ाया और मूर्तियों को तोड़कर बेशर्मी का नंगा नाँच किया,सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है मन्दिर पर हज़ारों लोग मौजूद हैं व तनाव की स्थिति है”
पुलिस के साथ ही बेहस
यही नहीं वीडियो में कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस के साथ बहस करते हुए भी सुना जा सकता है, वीडियो बनाने वाले से पुलिसकर्मी कहता हुआ नज़र आ रहा है बाद में कर लेना मैं एविडेंस जुटा रहा हूँ, मुझसे धक्का-मुक्की ना करो। सरकार को इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि आगे से किसी हिंदू धर्म की आस्था को ठेस ना पहुंचे। खबर को ज्यादा से ज्यादा साझा करें।